2010-12-17 12:55:29

रोमः भारतीय गीतों से क्रिसमस महापर्व का शुभारम्भ


रोम के साईलिशियन पोन्टीफिकल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत भारतीय छात्रों ने ख्रीस्त जयन्ती के पूर्व नौ रोज़ी प्रार्थना का शुभारम्भ क्रिसमस भजनों एवं भारतीय पकवानों से कर अपने साथी छात्रों विद्यार्थियों को आश्चर्यचकित कर दिया।

कड़ाके की ठण्ड के बावजूद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत लगभग 70 पुरोहितों, धर्मबहनों एवं गुरुकुल छात्रों ने, गुरुवार को, हिन्दी, तमिल, कन्नड़ तथा मलयालम भाषाओं में क्रिसमस भजन गाये।

विश्वविद्यालयीन कैम्प के समन्वयकर्त्ता फादर मारियो ऑस्कर लानोस ने कहा, "यह वास्तव में आकर्षक ध्वनि एवं डोलनेवाली तालों से भरा मधुर संगीत था।"

वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम भवन के परिसर में निर्मित गऊशाले एवं क्रिसमस वृक्ष के समक्ष भजनों को गाते भारतीय दल की, विश्वविद्यालय के उपकुलपति, डॉ. कारलो नान्नी ने भी भूरि भूरि प्रशंसा की। रोम के साईलिशियन परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय में एशियाई देशों के छात्रों का वर्चस्व है।

इस बीच, रोम में अध्ययनरत भारतीय पुरोहितों, धर्मबहनों एवं गुरुकुल छात्रों के संगठन इप्सबू की, इस वर्ष, 60 वीँ वर्षगाँठ है जिसकी स्थापना वाटिकन के वरिष्ठ भारतीय कार्डिनल साईमन लूर्दसामी की पहल पर सन् 1950 में की गई थी।







All the contents on this site are copyrighted ©.