2010-12-13 19:28:38

रेभरेन्ड रोजर एसीसीआई के अध्यक्ष बने।


नई दिल्ली, 13 दिसंबर, 2010 (उकान) रेभरेन्ड रोजर गायकवाड़ को नैशनल कौंसिल ऑफ इंडिया ‘एनसीसीआई’ को नया महासचिव बनाया गया है।

9 दिसंबर वृहस्पतिवार को सम्पन्न एक समारोह में एनसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष धर्मध्यक्ष तारानाथ एस. सागर ने इस महत्त्वपूर्ण पद उन्हें सौंपा।

विदित हो रेभरेन्ड गायकवाड़ आइजवल एनसीसीआई की सदस्यता ग्रहण करने के पहले थियोलोजिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत थे।

रोजर ने साउथ एशिया थियोलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट सेरामपोर युनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की है। वे मिजोरम सिनॉद ऑफ प्रेसबीटेरियन चर्च ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्य के रूप में 33 वर्षों तक अपनी सेवायें दीं।

उन्होंने ईशशास्त्रीय विषयों और धर्म संबंधी मुद्दों पर अनेक लेख लिखे हैं। रेभरेन्ड रोजर की धर्मपत्नी जोमुवानी भी थियोलॉजी में स्नातक है और वीमेन्स असेम्बली ऑफ नॉर्थ ईस्ट इंडिया क्रिश्चियन कौंसिल की अध्यक्षा रहीं है।

उकान समाचार ने बताया कि एनसीसीआई के नये महासचिव का तत्काल दायित्व है कि वह सन् 2012 की महासभा की तैयारी करे, साथ ही 2014 में होने वाले कौंसिल की शतवर्षीय जुबिली समारोह को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये।












All the contents on this site are copyrighted ©.