2010-12-11 20:42:14

लिथवानिया के राष्ट्रपति दालिया ग्रिबाउसकायते संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, 11 दिसंबर, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने 10 दिसंबर शुक्रवार को वाटिकन स्थित परमधरपीठीय आवास में लिथवानिया के राष्ट्रपति दालिया ग्रिबाउसकायते से मुलाक़ात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं की वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और दोनों नेताओं यह इच्छा ज़ाहिर की कि आने वाले दिनों में वे द्विपक्षीय संबंध सुदृढ़ करेंगे।

बातचीत में दोनों नेताओं ने लिथवानिया में काथलिक कलीसिया की साकारात्मक उपस्थिति के बारे में चर्चा की। लिथुवानिया के राष्ट्रपति ने संत पापा ने युवाओं और परिवार तथा आर्थिक व राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी दी।

विदित हो कि लिथुवानिया को ओएससीई की अध्यक्षता की ज़िम्मेदारी सौंपी जाने के मद्देनज़र यह मुलाक़ात महत्वपूर्ण थी।

ग्रिबाउसकायते ने संत पापा से मिलने के बाद वाटिकन सिटी के राज्य सचिव कार्डिनल बेरतोने और राज्यसंबंधी सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मामबेरती से भी मुलाक़ात की।

लिथुवानिया में करीब 3 करोड़ 5 लाख अर्थात् 80 प्रतिशत लोग काथलिक धर्मानुयायी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.