2010-12-09 20:54:36

डेविड रोबर्टस मिशनरीस ऑफ चैरिटी ब्रदर्सों के नये सुपीरियर जेनरल सेवक बने


कोलकाता, 9 दिसंबर, 2010 (उकान) तमिलनाडू के ब्रदर डेविड रोबर्टस को मिशनरीस ऑफ चैरिटी के ब्रदर्सों का नया सुपीरियर जेनरल सेवक चुना गया है। विदित हो कि मिशनरीस ऑफ चैरिटी ब्रदर्सो की कोलकाता में 15 नवम्बर से 7 दिसंबर तक हुए महाअधिवेशन में सुपीरियर जेनरल का चयन किया गया।
अधिवेशन के अंत में एक आध्यात्मिक साधना का आयोजन किया गया था जिसका संचालन कोलकाता जेस्विट प्रोंविशल फादर जोर्ज पत्तेरी ने किया।
नवनिर्वाचित सुपीरियर जेनेरल ब्रदर डेविड ने कहा अधिशवेशन बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि इसमें इस बात पर बल दिया गया कि सदस्य व्यक्तिगत आध्यात्मिक विकास पर ध्यान दें न कि नियम कानूनों और इसके संशोधन पर।
उन्होंने बताया कि इस विशेष अधिवेशन में प्रतिनिधियों ने किसी नियम में कोई बदलाव नहीं किया पर उन्होंने कहा कि बदलाव संभव होगा जब प्रत्येक जन आध्यात्मिक रूप से मजबूत होगा।
विदित हो कि ब्रदर रोबर्ट को 6 साल के लिये ब्रदर जेनेरल चुना गया है। चुनाव के अवसर पर उपस्थित कोलकाता धर्मप्रांत के विकर जेनरल ने प्रतिनिधियों को याद दिलाया कि ब्रदरों का जीवन गरीबों में येसु को देखने सुनने और सेवा करने की बुलाहट है।
उन्होंने कहा धर्मसमाजी जीवन सिर्फ़ एक भली इच्छा नहीं है पर एक निर्णय है और यह व्यक्ति यह निर्णय तब लेता है जब वह यह महसूस करता है कि इस रास्ते से येसु का अनुसरण कर पायेगा।
ज्ञात हो कि पूरे विश्व में मिशनरीस ऑफ चैरिटी ब्रदर्सों की संख्या लगभग 400 है जो 20 देशों में कार्यरत हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.