2010-12-08 12:13:20

वाशिंगटनः पारम्परिक विवाह की रक्षा में एकजुट हुए अमरीका के धार्मिक नेता


अमरीका के धार्मिक नेताओं ने देश के नाम एक खुला पत्र लिखकर एक पुरुष एवं एक महिला के बीच पारम्परिक विवाह के प्रति अपने समर्पण की अभिव्यक्ति की है। इन धार्मिक नेताओं में अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष न्यू यॉर्क के धर्माध्यक्ष तिमोथी डोलन भी शामिल हैं।

"The protection of Marriage” शीर्षक से प्रकाशित उक्त पत्र में अमरीका के विभिन्न धर्मों के नेताओं ने पति और पत्नी के बीच प्रेम, बच्चों के लिये माता और पिता की भूमिका तथा सभी बच्चों के अधिकारों के सम्मान पर बल दिया।

पत्र की प्रस्तावना करते हुए काथलिक धर्माध्यक्ष तिमोथी डोलन ने कहा, "यह विवाह को तथा उसके महत्व को समर्थन देने का सुअवसर है। हमारी आशा है कि अधिक से अधिक लोग इस प्रयास में शामिल होंगे।" उन्होंने कहा, "विवाह एक पुरुष एवं एक स्त्री के बीच स्थायी एवं विश्वसनीय संयोजन है। विवाह परिवार की प्रकृतिक नींव है तथा मात्र धार्मिक समुदायों की ही नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज के कल्याण की मूलभूत इकाई है।"

ग़ौरतलब है कि हाल के वर्षों में अमरीका में पारम्परिक विवाह के अलावा समलैंगिक संयोजनों को विवाह का दर्ज़ा प्रदान करने के कई प्रयास किये गये हैं इसी के मद्देनज़र अमरीका के धार्मिक नेताओं ने एक पुरुष एवं एक स्त्री के बीच पारम्परिक विवाह के महत्व को प्रकाशित करना अनिवार्य समझा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.