2010-12-06 20:36:47

हिंसा, असहिष्णुता और दुःखों से पीड़ित लोगों के लिये प्रार्थनायें


वाटिकन सिटी, 6 दिसंबर, 2010 ( ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने हिंसा असहिष्णुता और दुःखों से पीड़ित लोगों के लिये प्रार्थनायें कीं और लोगों से आग्रह किया कि वे भी उनके लिये प्रार्थना करें।

संत पापा ने प्रार्थना की अपील उस समय की जब उन्होंने 5 दिसंबर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में आयोजित देवदूत प्रार्थना के लिये उपस्थित हज़ारों लोगों को संबोधित किया ।

संत पापा ने लोगों से कहा कि आगमन का काल मे हम ईश्वर के द्वारा इसलिये बुलाये जाते हैं ताकि हम अपनी आशा को सुदृढ़ करें और ईश्वर को अपने बीच स्वागत करें।

उन्होंने कहा कि लोग सभी प्रकार के शोषणों से पीड़ित लोगों के लिये प्रार्थना करें ताकि एक ऐसी दुनिया का निर्माण हो सके जहाँ ईश्वरीय सांत्वना, मेल-मिलाप और शांति हो।

इस अवसर पर संत पापा ने ईराक और मिश्र के ईसाइयों के लिये, मानव व्यापार से जुड़े पीड़ितों और बंधकों के लिये प्रार्थना की।
उन्होंने लोगों से कहा कि वे शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के लिये प्रार्थना करें ताकि हमारी प्रार्थना और सहयोग से लोगों में आशा का संचार हो सके।











All the contents on this site are copyrighted ©.