2010-12-03 19:47:23

30 हज़ार युवा भाग लेंगे तेज़े महासभा में


तेज़े, फ्रांस 3 दिसंबर, 2010 (ज़ेनित) 28 दिसंबर से 1 जनवरी 2011 तक तेज़े की अखिल यूरोपीय 33वीं सभा का आयोजन नीदरलैड के रोटेरदम में किया गया है जिसमें 30 हज़ार युवाओं के भाग लेने की संभावना है।
इस सभा के लिये नीदरलैंड की धर्माध्यक्षीय समिति, डच प्रोटेस्टंट कलीसिया की आम समिति और नीदरलैंड कौंसिल ऑफ चर्चेस ने संयुक्त रूप से युवाओं को अपना आमंत्रण भेजा है।
तेज़े के आयोजकों ने बताया कि इस पाँच दिवसीय आम सभा के सफल आयोजन के लिये नीदरलैंड के रोटेरदम के 150 पल्ली अपना योगदान देंगे। आम सभा के दूसरी वेला के कार्यक्रमों में युवा अपने विश्वास के बारे में चिन्तन करेंगे। वे इस बात की भी योजना बनायेंगे कि वे ईसा मसीह, कलीसिया और समाज की सेवा के लिये क्या करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया है कि तेज़े के संचालक चिली निवासी ब्रदर अलोइस के पत्रों पर भी विचार चिंतन किये जायेंगे
तेज़े समुदाय के अध्यक्ष ब्रदर अलोइस 8 से 12 दिसंबर तक चिली में लैटिन अमेरिकन युवाओं के लिये भी एक अधिवेशन का संचालन करेंगे।
उन्होंने बताया कि महासभा संबंधी जानकारियाँ तेज़े की आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध करा दी जायेगी।














All the contents on this site are copyrighted ©.