2010-12-02 15:49:11

चीन के काथलिकों के लिए प्रार्थना करने की संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी (सीएनएस) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने चीन के काथलिकों के लिए लोगों से प्रार्थना करने का अनुरोध किया है जो कठिन समय में जी रहे हैं। वाटिकन के संत पापा पौल षष्टम सभागार में बुधवार को आयोजित आमदर्शन समारोह में प्रथम पंक्ति में चीन की मुख्यभूमि के कुछ काथलिकों का समूह उपस्थित था। संत पापा ने विश्वासियों से सब चीनी धर्माध्यक्षों के लिए प्रार्थना कर समर्थन देने का आग्रह किया ताकि वे साहसपूर्वक विश्वास का साक्ष्य दे सकें और अपनी आशा को मुक्तिदाता पर रखें जिसकी हम प्रतीक्षा करते हैं।
संत पापा की इस अपील में 10 दिन पूर्व घटना का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया जिसमें उनकी स्वीकृति या अनुमति के बिना चीन में एक धर्माध्यक्ष का अभिषेक किया गया। स्थानीय सरकारी अधिकारियों की कड़ी निगरानी और देखरेख में 20 नवम्बर को फादर जोसेफ गुओ जिंकाई को चेंगडे का धर्माध्यक्ष आभिषिक्त किया गया। पिछले 4 वर्षों में संत पापा की स्वीकृति के बिना धर्माध्यक्ष अभिषेक की यह पहली घटना है। संत पापा के साथ सामुदायिकता में रहनेवाले चीन के 8 धर्माध्यक्षों ने फादर गुओ पर अपने हाथ रखे जिनका धर्माध्यक्ष अभिषेक कलीसिया की दृष्टि में अनधिकृत है। वाटिकन द्वारा 24 नवम्बर को जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि यह प्रतीत होता है कि कुछ धर्माध्यक्षों पर उक्त अभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए सरकार द्वारा दबाव डाला गया। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने चीन के सब काथलिकों का स्मरण करते हुए उन्हें माता मरियम के सिपुर्द किया ताकि उनकी मध्यस्थता में विश्वासी जन सार्वभौमिक कलीसिया के साथ सामुदायिकता की भावना में यथार्थ ख्रीस्तीय जीवन जी सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.