2010-12-02 15:56:34

कार्डिनल बेरतोने का कहना ईसाई सबसे अधिक प्रताडि़त समूह


अस्ताना कजाकिस्तान (1 दिसम्बर सीएनए) वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने कजाकिस्तान के अस्ताना में अंतरराष्ट्रीय नेताओं की शिखर बैठक को एक दिसम्बर को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व में सबसे अधिक धार्मिक रूप से प्रताडि़त समूह ईसाई हैं। आरगानाईजेशन फोर सिक्यूरिटी एंड कोपरेशन इन यूरोप की दो दिवसीय बैठक के प्रथम दिन कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सदस्य राष्ट्रों से कहा कि वे ईसाई विरोधी भेदभाव के खिलाफ ठीक वैसे ही संघर्ष करें जैसा कि वे अन्य धार्मिक समूहों के खिलाफ होनेवाले भेदभाव के विरूद्ध करते हैं। कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि विश्व भर में 200 मिलियन से अधिक ईसाई हैं जो आराधना और धार्मिक स्वतंत्रता पर कानूनी और सांस्कृतिक पाबंदियों के कारण कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं। यह गौरतलब है कि ईसाई सबसे अधिक प्रताडि़त हैं और भेदभावों का सामना कर रहे हैं।
आरगानाईजेशन फोर सिक्यूरिटी एंड कोपरेशन इन यूरोप के सदस्य राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक का उद्देश्य सुरक्षा संबंधी सवालों पर विचार विमर्श करना है। सबसे प्रमुख मुद्दे हैं-आतंकवाद, मानव व्यापार, किर्गिस्तान में हाल में हुए उपद्रव तथा अफगानिस्तान में जारी तनाव। इस संगठन के 56 सदस्य राष्ट्रों में यूरोपीय राष्ट्रों सहित अमरीका और कनाडा भी शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.