2010-11-30 16:34:57

फिलिपीन्स के धर्माध्यक्षो के पहले समूह के लिए संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी (सीएनएस) फिलिपीन्स से आये धर्माध्यक्षो के पहले समूह ने पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात के अवसर पर 29 जून को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का संदेश सामूहिक रूप से सुना। संत पापा ने देश में मृत्युदंड सज़ा की समाप्ति के लिए कलीसिया की भूमिका की सराहना करते हुए धर्माध्यक्षो को प्रोत्साहन दिया कि वे मानव जीवन को समर्थन देना जारी ऱखें। उन्होंने कलीसियाई नेताओं और लोकधर्मियों को न्याय और सार्वजनिक साक्ष्य बनने सहित सबलोगों के समग्र विकास के लिए प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा कि विश्वास की घोषणा करने तथा सामाजिक सिद्धान्तों को सिखाने के लिए कलीसिया स्वतंत्र हो तथा जनहित के मुददों पर वह नैतिक निर्णय ले जहाँ मानवाधिकारों और आत्माओं की मुक्ति की जरूरत है।

संत पापा ने फिलीपीन्स में कलीसिया की सार्वजनिक भूमिका की सराहना की जो गर्भधारण के क्षण से ही इसकी प्राकृतिक मृत्यु तक मानव जीवन का समर्थन करती है। वह परिवार तथा एक पुरूष और एक महिला के मध्य विवाह की रक्षा करती है। संत पापा ने मृत्युदंड की सज़ा को समाप्त किये जाने के लिए कलीसिया द्वारा किये गये कार्य़ों की सराहना की। देश में दूसरी बार सन 2006 में मृत्यु दंड की सज़ा को समाप्त किया गया जिसे 1993 में फिर से लागू किया गया था। संत पापा ने कलीसिया को प्रोत्साहित किया कि वह जनता के लिए संयुक्त और सकारात्मक पुकार, विश्वास से भरे दर्शन और मूल्यों को अपने सम्प्रेषण कार्यक्रमों और पहलों में व्यक्त करे तथा सुसमाचार की उदघोषणा इस प्रकार करे जिसमें प्यार सहित आकर्षण और दृढ़ता हो।
 









All the contents on this site are copyrighted ©.