2010-11-30 16:39:38

जोसेफ राटसिंगर पोप बेनेडिक्ट 16 वें वाटिकन फाउंडेशन


वाटिकन सिटी (सीएनएस) संत पापा की सहमति और वित्तीय सहायता उपलब्ध करने से वाटिकन स्थित जोसेफ राटसिंगर पोप बेनेडिक्ट 16 वें वाटिकन फाउंडेशन की स्थापना की गयी है जिसका उद्देश्य उनके लेखों पर ईशशास्त्रीय अध्ययन को प्रोत्साहन देना तथा प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार प्रदान करना है। फाउंडेशन के अध्यक्ष मान्यवर जुसेप्पे अनतोनियो स्कोती ने 26 नवम्बर को पत्रकारों को बताया कि इस फाउंडेशन की स्थापना संत पापा से मिले 3.1 मिलियन डालर से की गयी है। यह धन संत पापा के पुस्तकों के प्रकाशन से मिले रायल्टी का भाग है, शेष रकम परोपकार कार्यों के लिए दी जाती है।
रोम के भूतपूर्व प्रतिधर्माध्यक्ष तथा इस नये फाउंडेशन की तकनीकि समिति के अध्यक्ष कार्डिनल रूईनी ने कहा उनकी आशा है कि किसी दिन पवित्र धर्मशास्त्रो और फंडामेंटल थियोलोजी के लिए दिये जानेवाले रातसिंगर पुरस्कार को ईशशास्त्र का नोबेल पुरस्कार के रूप में पहचाना और समझा जायेगा। फाउंडेशन की आशा है कि पुरस्कार देने सहित संत पापा के कार्यों, सत्य की सहायता, वर्तमान संस्कृति और समाज में ईसाईयत के सौंदर्य और अर्थ जैसे विषय पर केन्द्रित सम्मेलनों का आयोजन करेगी। वाटिकन आधारित इस फाउंडेशन की गतिविधियों का संयोजन जर्मनी आधारित जोसेफ रातसिंगर पापस्ट बेनेडिक्ट सिक्सटीनथ स्टिफटंग फाउंडेशन के साथ किया जायेगा जिसकी स्थापना संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के भूतपूर्व विद्यार्थियों के एक समूह ने सन 2007 में की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.