2010-11-27 16:38:47

संत पापा बेनिन की यात्रा करेंगे


वाटिकन सिटी, 27 नवम्बर, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अगले वर्ष 18 से 21 नवम्बर को बेनिन की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बारदी बताया कि संत पापा पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन के ‘सोसायटी ऑफ अफ्रीकन मिशन्स’ की स्थापना के 150वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे।

फादर लोमबारदी ने यात्रा की पुष्टि करते हुए बताया कि संत पापा इस अवसर पर अफ्रीकी धर्माध्यक्षीय सिनॉद की द्वितीय विशेष सभा के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर भी अपना प्रेरितिक प्रबोधन देंगे।

विदित हो कि सन् 2009 में अफ्रीकी धर्माध्यक्षों की विशेष सभा का आयोजन रोम में किया गया था जिसकी विषयवस्तु थी " द चर्च इन अफ्रीका इन द सर्विस ऑफ रिनन्सिलियेशन, जस्टिस एंड पीस " अर्थात् " मेल-मिलाप न्याय और शांति की सेवा में अफ्रीकी कलीसिया। " अपने बेनिन यात्रा के दौरान संत पापा बेनिन के कार्डिनल बेर्नादिन कातिन की भी विशेष याद करेंगे जिनकी मृत्यु सन् 2008 उस 86 वर्ष की आयु में हुई।

कार्डिनल कातिन ने कार्डिनल मंडल के डीन के रूप में अपनी सेवायें कलीसिया को दीं।

विदित हो कि कार्डिनल कातिन पहले अफ्रीकी धर्माध्यक्ष थे जिन्हें संत पापा पौल षष्टम् ने रोमन कूरिया में इस प्रतिष्ठित पद के लिये नियुक्त किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.