2010-11-26 16:41:34

जेस्विट राहत एजेंसी द्वारा अफ्रीका में एडस की रोकथाम के लिए नवीकृत प्रयासों का आह्वान


वाटिकन सिटी (सीएनएस) सब सहारा अफ्रीका में एडस राहत कार्य से जुड़े अफ्रीकन जेस्विट एडस नेटवर्क का कहना है कि अफ्रीका में एडस के खिलाफ जारी संघर्ष समाप्त होने से बहुत दूर है तथा धन की कमी होने से अब तक जो प्रगति हुई है उसके सामने ही खतरा हो सकता है। पहली दिसम्बर को विश्व एडस दिवस मनाया जाता है।

अफ्रीकन जेस्विट एडस नेटवर्क के वक्तव्य में कहा गया है कि इस व्यापक बीमारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय की संलग्नता में कमी जीवन बचानेवाली एंटीरेटरोवियल थेरेपी के लिए धन उपलब्ध कराने में घोर कमी होने को प्रतिबिम्बित करती है। येसु धर्मसमाज द्वारा समर्थित इस नेटवर्क ने कहा यह बहुत बार महसूस किया गया है कि एडस को इमरजेंसी के तौर पर नहीं लिया जा रहा है यद्यपि सन 2008 में 1.9 मिलियन नये लोग एडस संक्रमण के शिकार हुए तथा 1.4 मिलियन लोगों की एडस संबंधित बीमीरी की जटिलताओं के कारण मृत्यु हो गयी।

वक्तव्य में कहा गया है कि पहली दिसम्बर को मनाया जानेवाला दिवस अवसर है एडस की सच्चाई और इसके संक्रमण के बारे में चिंतन करना तथा एडस बीमारी को दूर करने प्रति उत्साह की कमी का सामना करना।

सब सहारा अफ्रीका क्षेत्र में राजनैतिक दृढ़ इच्छा शक्ति तथा धन उपलब्ध कराने में कमी का अर्थ है कि जीवन बचानेवाली एंटी रेटरोवियल थेरेपी की घोर कमी जिसके बिना एडस बीमारी एक बार फिर मृत्यु दंड बन जायेगा। येसुसमाजियों ने कहा है यह ज्ञात है कि पीड़ितों को जीवित रहने के लिए न केवल दवा लेकिन इससे कहीं अधिक सहायता की जरूरत है और वे यह भी जानते हैं कि इन दवाओं के बिना बहुत कम लोग जीवित रह पायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.