2010-11-26 16:39:01

कलीसियाई अधिकारियों द्वारा कोरिया में शांति की अपील


दक्षिण कोरिया (जेनिथ) दक्षिण कोरिया के कलीसियाई अधिकारियों ने मंगलवार को तोपों से हुए गोलाबारी की घटना के बाद कोरियाई प्रायद्वीप क्षेत्र में शांति बनाये रखने का आह्वान किया है। इंकियोन धर्मप्रांत के चांसलर फादर योहानेस किम योंग हुआन बल दिया कि दक्षिण कोरिया की वर्तमान सरकार के शासनकाल में उत्तरी और दक्षिण कोरिया के संबंध खराब हुए हैं। उन्होंने दक्षिण कोरिया का आह्वान किया है कि वे वार्ता करें और उत्तरी कोरिया को स्वीकार करें। फादर किम ने गोलाबारी के निशाना बने द्वीप के निवासियों के लिए गहन चिंता व्यक्त की है ।यहाँ लगभग 450 लोग काथलिक हैं। मंगलवार को हुई गोलाबारी में चार लोग मारे गये थे तथा लगभग 18 घायल हुए थे। मेलमिलाप संबंधी कोरिया धर्माध्यक्षीय समिति के तहत उत्तर कोरिया की सहायता के लिए बनी उपसमिति के कार्यकारी सचिव फादर बपतिस्त जोन किम हुन इल ने उत्तर कोरिया से किसी भी प्रकार के भावी हमले से परहेज करने का आह्वान किया है तथा दक्षिण कोरिया से जवाबी गोलाबारी से बचने का आग्रह करते हुए संवाद करने पर जोर दिया है। आम नागरिकों और सामान्य जनता के घरों को गोलाबारी का निशाना बनाये जाने को अमानवीय करार देते हुए कहा है कि गोलाबारी होने से कोरियाई प्रायद्वीप में और अधिक त्रासदियाँ होंगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.