2010-11-24 15:35:25

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा दिया गया संदेश


श्रोताओ संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 24 नवम्बर को बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा पौल षष्टम सभागार में उपस्थित देश विदेश से आये हजारों तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को विभिन्न भाषाओं में सम्बोधित किया। उन्होंने अंग्रेजी भाषा में कहा-


अतिप्रिय भाईयो और बहनो,

आज की हमारी धर्मशिक्षा माला सियेना की संत काथरीन पर केन्द्रित है जो दोमिनिकन तरसियरी थीं, वह बहुत पवित्र महिला तथा कलीसिया की धर्माचार्या हैं। काथरीन की आध्यात्मिक शिक्षाएँ स्वर्ग और पृथ्वी के मध्य सेतु हमारे प्रभु ख्रीस्त के साथ संयुक्त होने पर केन्द्रित है। वर ख्रीस्त के साथ उनका कौमार्य समर्पण उनके दिव्य दर्शनों में प्रतिबिम्बित होता है। काथरीन का जीवन हमें हर युग में अनेक महिलाओं द्वारा व्यवहार में लाये गये मातृत्वमय आध्यात्मिकता के महत्व को प्रदर्शित करती है। इस महान संत से हम पवित्रता में, ईश्वर के प्रति प्रेम में तथा उनका शरीर कलीसिया के प्रति निष्ठा में बढ़ना सीख सकते हैं।

इतना कहने के बाद संत पापा ने कैलिफोनिर्या के सान फ्रांसिस्को से आय़े काथलिक और आर्थोडोक्स तीर्थयात्रियों का और Superiors of the Missionary Sisters of the Precious Blood धर्मसमाज की धर्मबहनों का अभिवादन किया जो रोम में सम्पन्न हो रही बैठक में भाग ले रही हैं। इसके बाद संत पापा ने आमदर्शन समारोह में उपस्थित सब अंग्रेजी भाषी तीर्थयात्रियों विशेष रूप से जापान और अमरीका से आये तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया और उनपर प्रचुर मात्रा में ईश्वरीय आशीष की कामना की। संत पापा ने तीर्थयात्रियों को अन्य यूरोपीय भाषाओं में सम्बोधित करने के बाद सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।







All the contents on this site are copyrighted ©.