2010-11-23 16:50:04

कलीसिया के अंदर विभिन्न पुकारों को ध्यानपूर्वक सुनें


वाटिकन सिटी 22 नवम्बर (वीआईएस) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 22 नवम्बर को वाटिकन स्थित संत पापा पौल षष्टम सभागार में उपस्थित 24 नये कार्डिनलों, उनके सगे संबंधियों और उनके साथ आये विश्वासियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कार्डिनलों का इताली, अंग्रेजी, फ्रेंच. जर्मन, स्पानी, पुर्तगाल और पोलिश भाषा में अभिवादन किया, संत पापा ने नये कार्डिनलों के लिए यह आशा व्यक्त की कि लोग उन्हें अपनी प्रार्थनाओं के द्वारा समर्थन और सहायता देते रहें ताकि वे सुसमाचार प्रचार और सब ईसाईयों की सेवा में निष्ठापूर्वक विभिन्न कार्यों को सम्पन्न करें।
उन्होंने कार्डिनलों से कहा कि उनकी प्रेरिताई अव पहले से कहीं अधिक समृद्ध हो गयी है, विश्वव्यापी कलीसिया की सेवा में संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी को मदद करना उनका कर्तव्य है। संत पापा ने कार्डिनलों से कहा कि वे उनपर, उनकी प्रार्थनाओं और सहायता पर भरोसा करते हैं तथा भातृत्व भावना में प्रोत्साहन देते हैं कि अपने आध्यात्मिक और प्रेरितिक मिशन को जारी रखें। अपनी दृष्टि को ख्रीस्त पर केन्द्रित रखें तथा उनसे सब कृपा और आत्मिक सांत्वना प्राप्त करें, संतों के उदाहरणों का अनुसरण करें जिन्होंने अनेक सदियों से सदगुणों के अभ्यास तथा सुसमाचार के प्रति गहन निष्ठा के द्वारा ईश्वर की महिमा की है।
संत पापा ने नये कार्डिनलों के लिए कुँवारी माता मरियम के संरक्षण की कामना करते हुए संत सिसिलिया के पर्व दिवस पर कहा कि संगीत और संगीतकारों की संरक्षिका संत सिसिलिया उन्हें मदद करे कि वे कलीसिया के अंदर विभिन्न आवाज या पुकार को सुन सकें ताकि दिलों की एकता को और अधिक गहरा बना सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.