2010-11-20 15:23:34

संत पापा जर्मनी और क्रोएशिया की प्रेरितिक यात्रा करेंगे


वाटिकन सिटी, 20 नवम्बर, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनदिक्त सोलहवें अगले वर्ष सन् 2001 में जर्मनी की अपनी तीसरी यात्रा करेंगे।
जर्मन धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष फ्रिमबर्ग इम ब्रेसगाव के महाधर्माध्यक्ष रोबर्ट जोलित्स ने बताया कि संत पापा अगले वर्ष सितंबर महीने में जर्मनी जायेंगे और बर्लिन फ्रिबर्ग एवं एरफ्रुत शहरों का दौरा करेंगे।
महाधर्माध्यक्ष जोलित्स ने रेडियो वाटिकन को बताया कि संत पापा का यह दौरा जर्मनी और काथलिक कलीसिया के लिये बहुत मह्त्वपूर्ण पल होगा।
महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि संत पापा ने जर्मनी के राष्ट्रपति क्रिश्चियन वूल्फ के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
संत पापा के जर्मनी आगमन से निश्चय ही लोगों का विश्वास सुदृढ़ होगा और इससे विश्व को भी इसका लाभ होगा। उन्होंने बताया कि संत पापा के कार्यक्रमों कि विस्तृत जानकारी क्रिस्तमस के पूर्व दे दी जायेगी।
विदित हो कि संत पापा ने सन् 2005 के अगस्त माह में भी विश्व युवा दिवस के अवसर पर और सन् 2006 के सितंबर में जर्मनी की यात्रा पर आये थे।
उधर क्रोएशिया के धर्माध्यक्षीय समिति ने भी इस बात की घोषणा की है कि संत पापा अगले साल सन् 2011 के 4-5 जून को क्रोएशिया की पहली प्रेरितिक दौरा करेंगे।
समाचार के अनुसार संत पापा जागरेब में राष्ट्रीय क्रोएशियन फामिली डे में हिस्सा लेंगे। इस राष्ट्रीय परिवार दिवस की विषय वस्तु है " येसु हमारे साथ " ।
इस दौरे में संत पापा धन्य बिशप अलोजिजे स्तेपिनाक के कब्रस्थान पर जायेंगे और प्रार्थनायें करेंगे। धन्य धर्माध्यक्ष स्न 1937 से 1960 तक जागरेब के धर्माध्यक्ष रहे थे और साम्यवादी शासक जोसिप तितो कार्यकाल में शहीद हुए।
विदित हो कि अगले ही वर्ष संत पापा विश्व युवा दिवस के अवसर पर अगस्त महीने में स्पेन का दौरा भी करेंगे।
























All the contents on this site are copyrighted ©.