2010-11-13 13:20:04

गोवा में ‘डायोसिसन सेन्टर फॉर मिशनरी अनीमेशन’ (डीसीएफएमए) केन्द्र


गोवा, 13 नवम्बर, 2010 (उकान) गोवा में ‘डायोसिसन सेन्टर फॉर मिशनरी अनीमेशन’ (डीसीएफएमए) नामक केंद्र खोला गया जिससे धर्मप्रांत में मिशनरी क्रियाकलाप तेज किये जा सकेंगे।


उक्त बात की जानकारी देते हुए इस केंद्र के निदेशक फादर सातुरनिनो डायस ने कहा कि गोवा धर्मप्रांत जो किसी समय एशिया की कलीसियाई क्रियाकलाप का केन्द्र हुआ करता था अब इस मिशनरी अनीमेशन केंद्र के द्वारा पुनः अपनी सक्रियता बढ़ाएगा।


उन्होंने बताया कि यह नया केन्द्र अपने कार्यों के लिये संत फ्रांसिस जेवियर और धन्य जोसेप वाज़ के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करेगा।


उन्होंने केन्द्र के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि यह चाहता है कि सुसमाचार का प्रचार करे और लोगों के विश्वास को भी मजबूत करे।


उन्होंने बताया कि जो लोग गोवा आते हैं वे संत फ्रांसिस जेवियर के अवशेष को देखने के अलावा येसु मसीह और चर्च के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं।


उन्होंने डायोसिसन मिशनरी अनीमेशन केन्द्र की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि एक अन्य केन्द्र खोला जायेगा जिसे ‘कैथलिक इनक्वाएरी सेंटर’ के नाम से जाना जायेगा।


इस केन्द्र का कार्य होगा लोगों को येसु और चर्च के बारे में सही जानकारी देना ताकि लोगों के मन से चर्च के संबंध में घुसे पूर्वभावनाओं और नकारात्मक विचारों को दूर किया जा सके।


इसी केन्द्र को इस बात की भी ज़िम्मेदारी दी गयी है कि यह लोगों के लिये बाईबल कोरेसपोनडेन्स कोर्स का आयोजन करे ताकि लोगों को विश्वास मजबूत हो सके।


डीसीएफएमए के उद्धाटन समारोह में उपस्थित सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष राउल गोनजालवेस ने कहा कि हाल के वर्षों में दो मिशन काँग्रेसों के आयोजन ने इस बात के संकेत दिये कि गोवा, चर्च के लिये फिर से मिशनरी कार्य का केन्द्र बने।
.
.









All the contents on this site are copyrighted ©.