2010-11-11 16:37:58

इराक में ईसाई विरोधी हिंसा की लहर का प्रसार


(बगदाद सीसी) बगदाद में बम विस्फोंटों की श्रृंखला में कम से कम 6 लोग मारे गये हैं तथा दर्जनों घायल हो गये हैं। इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी ने बगदाद स्थित उस चर्च को देखा है जहाँ विगत सप्ताह अनेक ईसाईयों की हत्या हो गयी थी। उन्होंने ईसाईयों से इराक नहीं छोड़ने की अपील करते हुए आश्वासन दिया है कि सरकार यथासंभव उपाय करेगी। लेकिन इसी दिन बगदाद में अनेक ईसाईयों के घरों पर मोटर शेल और घरेलू बमों से किये गये हमलों से यह स्पष्ट है कि हिंसक कृत्यों और ईसाईयों को भयभीत करने का अभियान जारी है।
बगदाद में सीरियाई काथलिक महाधर्माध्यक्ष मातोका के महाधर्माध्यक्ष अथानास मत्ती शबा ने फीदेस समाचार सेवा से कहा कि उदघोषणाओं के बावजूद हिंसा की लहर को रोकने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है और यह स्थिति हमें आश्चर्यचकित करती है। चर्चों के सामने पुलिस तैनात किये गये हैं लेकिन अब विश्वासियों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है।
वाटिकन राज्य सचिव तारचिसियो बेरतोने ने कहा कि देश के अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए नये उपाय किये जाने चाहिए तथा इराकी अधिकारी इन घटनाओं को गंभीरता पूर्वक लें।
इराक में ईसाईयों की आबादी सन 2003 में लदगभग 10 लाख थी जो अब घटकर मात्र 5 लाख रह गयी है। यदि हिंसा का चक्र जारी रहा तो अनेक परिवार सुरक्षा के लिए अन्यत्र पलायन करने को विवश होंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.