2010-11-10 14:53:44

एकता के लिये बनी समिति का 50 वर्ष


वाटिकन सिटी, 10 नवम्बर, 2010 (ज़ेनित) अंतरकलीसियाई एकता के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति 17 नवम्बर को अपनी स्थापना का 50वीँ वर्षगाँठ मनाएगी।

उक्त बात की जानकारी देते हुए ज़ेनित समाचार ने बताया कि वर्षगाँठ मनाने के लिये एक सभा का आयोजन किया है जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कुर्त्त कोच करेंगे।

इस सभा में समिति के पूर्व अध्यक्ष कार्डिनल वाल्टर कास्पेर कंटेरबरी के महाधर्माध्यक्ष रोवान विलियम्स और कोन्सटनतिनोपल के एक्यूमेनिकल पैट्रियार्क पेरगमो इयोनिस भी हिस्सा लेंगे।

विदित हो कि अन्तरकलीसियाई एकता को बढ़ावा देने के लिये धन्य पोप जोन 23वें ने 5 जून 1960 को इस समिति का गठन किया था।

बाद में संत पापा जोन पौल द्वितीय ने इस समिति का नाम बदल कर पोंतिफिक कौंसिल फॉर प्रोमोटिंग क्रिश्चयन यूनिटी कर दिया गया।

17 नवम्बर को जब इस समिति की जुबिली मनायी जायेगी उसी समय समिति के प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन होगा जिसकी विषयवस्तु है " टूवर्डस अ न्यू स्टेज़ ऑफ एक्यूमेनिकल डायलॉग " अर्थात् अन्तरकलीसियाई वार्ता की दिशा का एक नया पड़ाव । "

उम्मीद की जा रही है कि इस सभा में समिति के कार्यों की समीक्षा की जायेगी और ख्रीस्तीय एकता के संबंध में पिछले दिनों हुए प्रगतियों और उपलब्धियों के लिये ईश्वर को धन्यवाद अर्पित किये जायेंगे ।








All the contents on this site are copyrighted ©.