2010-11-08 14:17:10

राष्ट्रपति ओबामा की दीवाली काथलिक स्कूल में


मुम्बई, 8 नवम्बर, 2010 (उकान) अमेरिकी के राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने अपनी पत्नी मिखेला ओबामा के साथ 7 नवम्बर रविवार को दीपावली का त्योहार मुम्बई के कोलाबा स्थित होली नेम नामक एक काथलिक स्कूल में मनाया।
फादर माइकेल पिन्टो स्कूल के निदेशक ने उकान समाचार को बताया कि उन्हें आश्चर्य हुआ कि उनके स्कूल को अमेरिका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा के साथ दीपावली मनाने के लिये चुना गया।
समारोह के आरंभ में विद्यार्थियों ने अमेरिका की पहली दम्पति का परंपरागत ढंग से स्वागत किया और स्कूल हॉल में एक साथ दीपों को जलाया। इसके बाद राष्ट्रपति के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए जिसमें दीपावली नृत्य, कोली नाच और मराठी सामूहिक नृत्यों का प्रदर्शन किया गया।
इस संक्षिप्त कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियो ने राष्ट्रपति ओबामा और उनकी धर्मपत्नी मिखेला के बातचीत करने का भी आनन्द उठाया।
फादर माईकेल ने बताया कि उनके स्कूल में 60 प्रतिशत हिन्दु, 35 प्रतिशत मुसलमान और सिर्फ़ 5 प्रतिशत ईसाई विद्यार्थी हैं। यह विद्यालय शिक्षा में सदा अव्वल रही है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में भी ख्यातिप्राप्त है।
प्रिसिंपल ने यह भी बताया हॉली नेम स्कूल की स्थापना 70 वर्ष पहले की गयी थी। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपति बाराक ओबामा के स्कूल में आने के पूर्व सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये थे और सास्कृतिक कार्यक्रम के लिये सिर्फ़ 24 विद्यार्थियों को चुना गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.