2010-11-07 16:57:47

स्पेन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की दो दिवसीय प्रेरितिक यात्रा


सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरू संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने शनिवार 6 नवम्बर को विश्वास के तीर्थयात्री पुर्नजीवित ख्रीस्त के साक्षी शीर्षक से सम्पन्न हो रही स्पेन की दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन गालितसया स्वशासित प्रदेश की राजधानी सांतियागो दि काम्पोस्तेल्ला में बिताया। उन्होंने सुप्रसिद्ध सांतियागो दि कम्पोस्तेल्ला महागिरजाघर की भेंट कर प्रेरित संत याकूब की समाधि के सामने प्रार्थना किया तथा संत की प्रतिमा का आलिंगन किया। सांतियागो दि काम्पोस्तेला के प्लात्सा दि ओबरादोइरो में उपस्थित लगभग 20 हजार विश्वासियों के समक्ष प्रवचन करते हुए संत पापा ने यूरोप में पुनः सुसमाचार प्रचार की जरूरत पर बल देते हुए धर्म के प्रति उदासीन होते अत्याधुनिक समाज में लोगों से अपनी धार्मिक जड़ों की खोज करते हुए ख्रीस्तीय विरासत के प्रति निष्ठावान रहने तथा मानव जीवन एवं सबसे निर्बल लोगों के जीवन की रक्षा करने का आह्वान किया।

6 नवम्बर को सांतियागो दि कम्पोस्तेला में आयोजित कार्यक्रमों के बाद संत पापा ने स्थानीय अधिकारियों से विदा लिया। उनका विमान लगबग 1 घंटे 45 मिनट की उडान भरने के बाद रात्रि नौ बजे बारसिलोना हवाई अडडे में उतरा। संत पापा और उनके साथ आये रोमी अधिकारियों का स्वागत कटालान सरकार के अध्यक्ष होसे मोंतिल्ला, बारसिलोना के नगराध्यक्ष जोरदी हेरेयु और अन्य सरकारी तथा धर्माधिकारियों ने किया। संत पापा ने हवाई अडडे से बारसिलोना के महाधर्माध्यक्षीय निवास के लिए प्रस्थान किया और रात्रि विश्राम किया।

बारसिलोना स्पेन का दूसरा सबसे बड़ा नगर है। यहाँ की आबादी 26 लाख है जिसमें 23 लाख काथलिक विश्वासी है। बारसिलोना महाधर्मप्रांात के वर्तमान महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस मार्टिनेज सिस्टाक हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.