2010-11-06 18:14:03

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की दो दिवसीय स्पेन यात्रा


सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरू संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने शनिवार 6 नवम्बर को स्पेन के सांतियागो दि काम्पोस्तेल्ला शहर के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने अपनी परम्परा के अनुसार विमान से इटली तथा फ्रांस के राष्ट्रपतियों के नाम शुभकामना का तारसंदेश भेज कर देशवासियों पर ईश्वर की प्रचुर कृपा की कामना की।

संत पापा की यह स्पेन की दूसरी तथा इटली के बाहर 18 वीं अंतरराष्ट्रीय प्रेरितिक यात्रा है। इस दो दिवसीय प्रेरितिक यात्रा का शीर्ष वाक्य है- सत्य के तीर्थयात्री- पुर्नजीवित ख्रीस्त के साक्षी। संत पापा सांतियागो दि काम्पोस्तेल्ला और बारसिलोना शहर की भेंट कर रहे हैं। इसके पूर्व सन 2006 में 8 से 9 जुलाई तक सम्पन्न परिवारों के 5 वें विश्व दिवस के समापन समारोह में शामिल होने के लिए वालेंसिया की यात्रा की थी।

तीर्थयात्री के रूप में सांतियागो दि काम्पोस्तेल्ला की यात्रा कर रहे संत पापा की स्पेन यात्रा का उद्देश्य ईसाई विश्वासियों को उनके मसीही विश्वास में मजबूत करने तथा मसीही साक्ष्य देने के लिए प्रोत्साहन देना है। संत पापा ने सांतियागो दि कम्पोस्तेल्ला महागिरजाघर के प्रांगण में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता की।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें बारसिलोना स्थित विश्व प्रसिद्ध कला और विश्वास को अभिव्यक्त करते पवित्र परिवार को समर्पित अर्द्धनिर्मित चर्च को 7 नवम्बर को आशीष देंगे तथा समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे जिसमें कम से कम एक लाख विश्वासियों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें स्पेन की दो दिवसीय यात्रा समाप्त कर रविवार संध्या रोम लौट आयेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.