2010-11-05 15:35:16

संत पापा 6 और 7 नवम्बर को स्पेन की यात्रा करेंगे


(सेदोक पुस्तिका) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 6 से 7 नवम्बर तक स्पेन की दूसरी बार प्रेरितिक यात्रा करेंगे। वे अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान स्पेन के दो प्रमुश शहर सांतियागो दि कोम्पोस्तेल्ला और बारसिलोना जायेंगे। शनिवार 6 नवम्बर को सांतियागो दि काम्पोस्तेला अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर आस्ट्रियास के राजकुमार प्रिंस फेलिपे और उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी लेतिसिया ओरतिज रोकासोलाना संत पापा का स्वागत करेंगें। हवाई अड्डे में आयोजित स्वागत समारोह के बाद संत पापा सांतियागो दि काम्पोस्तेल्ला काथिड्रल जायेंगे और संत याकूब के पवित्र वर्ष में अन्य तीर्थयात्रियों के समान ही काथिड्रल में प्रेरित संत याकूब महान की समाधि के दर्शन कर संत की प्रतिमा का आलिंगन करेंगे। परम्परा के अनुसार 25 जुलाई को मनाया जानेवाला संत याकूब का पर्व जब भी रविवार के दिन होता है तब वह वर्ष संत याकूब का पवित्र वर्ष माना जाता है। इस वर्ष लगभग 10 लाख तीर्थयात्री इस शहर की भेंट करेगें क्योंकि यह जुबिली वर्ष है और तीर्थयात्रियों का मानना है कि उनके पाप क्षमा कर दिये दायेंगे। लगभग एक हजार वर्षों से सम्पूर्ण यूरोप से तीर्थयात्री सांतियागो दि काम्पोस्तेल्ला की तीर्थयात्रा पर आते हैं और अपने जीवन के लिए ईश्वरीय कृपा और मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें भी तीर्थयात्री के रूप में इस शहर की भेंट करेंगे।
संत पापा 6 नवम्बर को अपराह्न 4 बजकर 30 मिनट पर सांतियागो दि काम्पोस्तेल्ला केथीड्रल के प्रांगण, प्लात्सो दि ओबरादोइरो में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे और रात्रि पहर में हवाई यात्रा कर बारसिलोना पहुँचेंगे। रविवार 7 नवम्बर को वे बारसिलोना के प्रसिद्ध अर्द्धनिर्मित सागरादा फामिलिया चर्च को आशीष देंगे। इस प्रसिद्ध चर्च के वास्तुकार कटालान वास्तुकार अंतोनी गाऊदी हैं। इसका निर्माण 1882 में आरम्भ हुआ था तथा यह आशा की जा रही है कि यह सन 2025 तक पूरा बन कर तैयार हो जायेगा। रविवार को ही संत पापा सगरादा फमिलिया चर्च के संग्रहालय कमरे में स्पेन के सम्राट हुआन कारलोस प्रथम और रानी सोफिया से मिलेंगे।
स्पेन के धर्माध्यक्षगण संत पापा की स्पेन यात्रा की सफलता के लिए विश्वासियों को बहुत पहले से ही तैयारी करने का आह्वान करते रहे हैं। उन्होंने विश्वासियों से अपील की है कि जिन मार्गों से संत पापा गुजरेंगे वहाँ वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर संत पापा का स्वागत करें तथा उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न होनेवाले समारोहों में भाग लें। संत पापा ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर विश्वासियों से उनकी स्पेन यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.