2010-11-03 12:27:56

वाटिकन सिटीः वाटिकन के प्रवक्ता ने दुराचार पीड़ितों से मुलाकात की


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, परमधर्मपीठ तथा सम्पूर्ण काथलिक कलीसिया पुरोहितों द्वारा यौन दुराचार के मामलों पर रोक लगाने हेतु कृतसंकल्प है।

रविवार को, वाटिकन रेडियो के मुख्यालय में, वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने "सरवाईवर्ज़ वोईस" नामक दुराचार पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करनेवाले दल के आठ सदस्यों से मुलाकात के अवसर पर उक्त बात कही।

"सरवाईवर्ज़ वोईस" दल के प्रतिनिधि इस सप्ताह रोम में थे।

फादर लोमबारदी ने यौन दुराचार के शिकार बने आठ व्यक्तियों से मुलाकात के अतिरिक्त "सरवाईवर्ज़ वोईस" दल के नेताओं को एक पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुरोहितों के दुराचारों पर सदा के लिये रोक लगाने हेतु काथलिक कलीसिया हर सम्भव प्रयास करेगी।

वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो द्वारा फादर लोमबारदी के पत्र की प्रकाशना की गई। इसमें उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि कलीसिया ने इस सन्दर्भ में बहुत कुछ किया है और वह अपने प्रयासों को जारी रख रही है। उन्होंने कहा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें भी इस विषय को लेकर गम्भीर हैं तथा मात्र शब्दों से नहीं अपितु ठोस उपायों द्वारा यह प्रयास कर रहे हैं कि इस प्रकार के अपराध फिर कभी न हों। उन्होंने बताया कि सन्त पापा के आदेश पर सम्पूर्ण विश्व के धर्मप्रान्तों ने निवारक कदम उठायें हैं।

फादर लोमबारदी ने इस बात की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया कि बच्चों का यौन शोषण विश्व की महामारियों में से एक है जिसने काथलिक कलीसिया का भी स्पर्श किया है।

उन्होंने कहा कि जो कुछ कलीसिया में हुआ वैसा सम्पूर्ण विश्व में हो रहा है जिसके प्रति सचेत रहने की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कलीसिया को सर्वप्रथम अपने आप को शुद्ध करना होगा तब ही वह शेष विश्व से बुराई हटाने में समर्थ बन सकेगी।











All the contents on this site are copyrighted ©.