2010-11-02 12:21:15

नई दिल्लीः भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों ने कतर से मछुओं की रिहाई का निवेदन किया


भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन तथा विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की भारतीय शाखा, कारितास इन्डिया ने कतर की जेल में विगत तीन माहों से क़ैद भारतीय मछुओं की रिहाई के लिये केन्द्रीय सरकार से मदद की अपील की है।

कारितास इन्डिया के अध्यक्ष, कोट्टार के धर्माध्यक्ष पीटर रेमिजियुस तथा भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की श्रम समिति के सचिव फादर जोस वाट्टाकूज़ी ने इस सिलसिले में 27 अक्तूबर को भारतीय विदेश मंत्री वायालार रवि से मुलाकात की।

कतर के समुद्री क्षेत्र में पकड़े गये 42 भारतीय मछुओं की रिहाई एवं सुरक्षित वापसी हेतु उन्होंने मंत्रि महोदय के समक्ष एक याचिका भी प्रस्तुत की।

मछुए छः विभिन्न दलों में साऊदी अरब से मछली मारने गये थे किन्तु वहाँ से कतर से समुद्रू क्षेत्र में पहुँच गये। 10 जुलाई को तटरक्षकों ने मछुओं को गिरफ्तार कर लिया था जिन्हें 25 अक्तूबर को दो वर्षीय कारावास की सज़ा सुनाई गई है।

मंत्री वायालार ने काथलिक कलीसिया के प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया है कि भारतीय सरकार मछुओं की देशवापसी का प्रयास करेगी।

इस बीच, भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की श्रम समिति ने भारतीय मछुओं की रिहाई के लिये एक हस्ताक्षर अभियान भी आरम्भ किया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.