2010-11-02 12:20:17


जिनिवाः कलीसियाओं की विश्व समिति द्वारा ईराकी गिरजाघर पर आतंकवादी हमले की कड़ी निन्दा


जिनिवा स्थित "कलीसियाओं की विश्व समिति" ने रविवार को बगदाद के सिरियाई काथलिक गिरजाघर पर किये गये आतंकवादी हमले की कड़ी निन्दा की है।

स्विटज़रलैण्ड के जिनिवा शहर में, सोमवार को, कलीसियाओं की विश्व समिति के मुख्यालय में, 1 से 4 नवम्बर तक, आयोजित ख्रीस्तीय मुसलिम विचार गोष्ठी का उदघाटन करते हुए समिति के महासचिव रे. डॉ. ओलाव फीक्से टीवाईट ने बगदाद के साईदात आल नेजात गिरजाघर पर किये उक्त हमले की निन्दा की।

ग़ौरतलब है कि उक्त गिरजाघर में बन्धक बनाये गये लगभग 100 लोगों में से 58 की सोमवार को उस समय मौत हो गई जब ईराकी पुलिस एवं सुरक्षा बल बन्धकों की रिहाई का प्रयास कर रहे थे।

"कलीसियाओं की विश्व समिति" ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर कहा कि समिति, "आतंक के इस अपराधिक कृत्य की कड़ी निन्दा करती तथा उन सभी लोगों के प्रति सहानुभूति एवं एकात्मता का प्रदर्शन करती है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायल लोगों के तुरन्त स्वास्थ्य लाभ की भी वह कामना करती है।

विज्ञप्ति में आगे कहा गया, "ईराक में ख्रीस्तीयों पर अनवरत आक्रमणों से कलीसियाओं की विश्व समिति व्यथित है तथा घृणा और आक्रमण के बावजूद प्रभु ख्रीस्त के प्रेम का साक्ष्य प्रस्तुत कर, कठिन एवं चुनौतिपूर्ण काल से गुज़र रही सभी कलीसियाओं के प्रति एकात्मता दक्शाती है।"

विज्ञप्ति में इस बात पर बल दिया गया कि अपराधियों को दण्डित करने के लिये ठोस उपाय किये जायें क्योंकि ईराक के ख्रीस्तीयों पर हमले की यह पहली घटना नहीं थी। हमले के लिये ज़िम्मेदार लोंगों को न्यायोचित दण्ड देने तथा सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु समिति ने ईराक की सरकार का आह्वान किया।









All the contents on this site are copyrighted ©.