2010-10-29 16:52:31

सांतियागो दि काम्पोस्तेल्ला में संत पापा की आगामी यात्रा की तैयारी


स्पेन में सांतियोगो दि कोम्पोस्तेल्ला के महाधर्माध्यक्ष जुलियन बारियो ने कहा कि वे संत पापा की आगामी यात्रा की तैयारी से बहुत संतुष्ट हैं तथा यह संभव है कि इस क्षेत्र में संत पापा को पुनः आने में कई वर्ष लग सकते हैं। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 6 नवम्बर को सांतियागो दि कोम्पोस्तेल्ला शहर की भेंट करनेवाले हैं। संत पापा की यात्रा की तैयारी से जुडे अधिकारियों के साथ मुलाकात होने के बाद महाधर्माध्यक्ष बारियो ने कहा कि यह सच है कि संत पापा जोन पौल द्वितीय सन 1982 में स्पेन की प्रेरितिक यात्रा के समय तथा सन 1989 में विश्व युवा दिवस के अवसर पर सांतियागो दि कोम्पोस्तेल्ला आये थे लेकिन संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें पहली बार और संत योहन के पवित्र वर्ष में सहभागी होने के लिए आ रहे हैं। उनकी कामना है कि ईश्वर करे कि संत पापा और अनेक बार आयें लेकिन इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि इस प्रकार के समारोह में शामिल होने के लिए संत पापा के आने में अनेक वर्ष लग सकते हैं।
महाधर्माध्यक्ष बारियो ने कहा कि संत जेम्स के पवित्र वर्ष में संत पापा की सांतियागो दि कम्पोस्तेल्ला शहर की भेंट न केवल शहर के लिए लेकिन गालिसिया और स्पेन में तथा टेलिविजन और रेडियो के माध्यम से इन कार्य़क्रमों को देखने और सुननेवाले सब लोगों के लिए विशेष महत्व की है। स्पेन और यूरोप के लिए सांतियागो दि काम्पोस्तेल्ला का महत्व है, यहाँ लोग तीर्थयात्रा के लिए आते हैं। संत पापा का यह दौरा शहर के सार्वभौमिक पहलू को उजागर करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.