2010-10-29 16:53:25

शिक्षा के लिए आयोजित रैली में लगभग 80 हजार लोग शामिल होंगे


इटली में काथलिक चर्च के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है और इसलिए अनेक लोग इस तथ्य का प्रदर्शन करना चाहते हैं। इताली काथलिक एक्शन के लगभग 80 हजार सदस्य, विशेष रूप से विद्यार्थी, शिक्षक और काथलिक एक्शन के नेता वाटिकन स्थित संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में 30 अक्तूबर को आयोजित रैली में शामिल होंगे। कलीसियाई संगठन, इताली काथलिक एक्शन इस रैली को समर्थन दे रहा है ताकि युवाओं के प्रशिक्षण और उनके भविष्य के लिए शिक्षा के महत्व की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया जा सके। रैली के आयोजक चाहते हैं कि बच्चे और युवा चर्च तथा इताली समाज के सार्वजनिक जीवन में अपनी जिम्मेवारी निभाने के बुलावे को महसूस करें।
काथलिक एक्शन के अधिकारी फादर वीतो पिच्चीनोना ने कहा कि आज के युवाओं के सामने प्रस्तुत चुनौतियों का प्रत्युत्तर देने के लिए व्यक्तिगत ध्यान और विनम्रता की जरूरत होती है। इसके साथ ही बच्चों को सहायता देने की ताकि वे न केवल उम्र में लेकिन बुद्धि और कृपा में भी बढ़े। उन्होंने कहा कि 30 अक्तूबर को होनेवाली रैली सबके लिए सुनने, प्रार्थना करने और समारोह मनाने का पल सिद्ध होगी। इस रैली का उद्देश्य बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों, पुरोहितों, धर्माध्यक्षों और अन्यों को एक साथ लाना है ताकि बेहतर शिक्षा के समर्थन में वे जीवन और विश्वास को प्रदर्शित कर सकें। आयोजकों की उम्मीद है कि संत पापा रैली के प्रतिभागियों को दर्शन देकर कृतार्थ करेंगे।
काथलिक एक्शन की इस पहल की विशेष सार्थकता है जो एक दशक तक किये जानेवाले प्रयासों के पहले वर्ष में आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर इताली धर्माध्यक्षों ने शिक्षा पर अधिक ध्यान देने का निर्णय किया है। इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष और जेनोआ के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो बान्यासको ने सितम्बर माह में देश के धर्माध्यक्षों को दिये एक भाषण में देश में शिक्षा की स्थिति को बेहद चिंताजनक बताया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.