2010-10-27 12:17:57

वाटिकन सिटीः अज़ीज के प्राणदण्ड को रोकने के लिये वाटिकन ने की अपील


वाटिकन ने ईराक से आग्रह किया है कि वह ईराक के पूर्व विदेश मंत्री तारिक अज़ीज़ को दिये गये प्राण दण्ड को रोके। इसके लिये वाटिकन ने कूटनैतिक रास्ते अपनाने की भी बात कही है।

ईराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सरकार में एकमात्र ख्रीस्तीय धर्मानुयायी 74 वर्षीय तारिक अज़ीज़ को मंगलवार को शिया मुसलमानों पर अत्याचार के लिये फाँसी की सज़ा सुनाई गई थी।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने मंगलवार सन्ध्या एक वकतव्य प्रकाशित कर कहा कि प्राणदण्ड के विरुद्ध काथलिक कलीसिया के विचार जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि वाटिकन ऐसी आशा करता है कि उक्त प्राणदण्ड को कार्यरूप नहीं दिया जायेगा ताकि ईराक में इतनी अधिक पीड़ा के बाद पुनर्मिलन एवं न्याय के निर्माण में मदद मिल सके।

फादर लोमबारदी ने आगे कहा, "जहाँ तक मानवतावादी हस्तक्षेप का सवाल है परमधर्मपीठ सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं करती अपितु वह अपने पास उपलब्ध कूटनैतिक माध्यमों एवं रास्तों से काम करने के पक्ष में है।








All the contents on this site are copyrighted ©.