2010-10-27 12:18:47

बैंगलोरः टी.वी. कैमरों के समक्ष काथलिक स्कूल के अधिकारी की 500 व्यक्तियों द्वारा पिटाई


बैंगलोर में काथलिक कलीसिया द्वारा संचालित होली क्रॉस स्कूल के उपप्राधानाचार्य ब्रदर फिलिप नोरोना पर टी.वी. कैमरों के सामने लगभग 500 उग्रवादियों ने हमला किया। आक्रमण करनेवालों का आरोप था कि ब्रदर फिलिप ने स्कूल की छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया था।

एशिया समाचार के अनुसार शनिवार को भगवा शॉल पहने कुछेक व्यक्तियों ने ब्रदर को उस बस से नीचे उतारा जिसमें वे यात्रा कर रहे थे। वे उन्हें स्कूल वापस ले गये जहाँ कम से कम पाँच सौ हमलावर उनकी राह देख रहे थे। जैसे ही उन्होंने ब्रदर को देखा उन्होंने उनकी पिटाई शुरु कर दी और उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस समय ब्रदर फिलिप गम्भीर हालत में बैंगलोर के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

एशिया न्यूज़ से बातचीत में होली क्रॉस ब्रदर्स के प्रान्ताध्यक्ष ब्रदर सूसई राज ने कहा कि उनके समाज के धर्मबन्धु ब्रदर फिलिप बिलकुल निर्दोष हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की भू सम्पत्ति हड़पने के उद्देश्य से कुछेक लोगों ने भीड़ से ब्रदर पर हमला करवाया। हमलावरों में पुलिस इन्सपेक्टर बी.एन.गोपाल कृष्ण भी शामिल था।

ब्रदर सुसई के अनुसार ब्रदर को बस से उतारकर स्कूल तक घसीटनेवाले हमलावरों ने उनकी पिटाई करने के अलावा उन्हें गालियाँ भी दी तथा धमकी दी कि ब्रदर स्कूल की सम्पत्ति के बारे में कोई कार्रवाई न करें। एक हमलावर ने यह भी कहा कि यदि स्कूल की मरम्मत आदि का काम बन्द नहीं हुआ तो ब्रदर को जान से मार डाला जायेगा।

ब्रदर सुसई ने कहा कि कन्नड़ भाषा के तीन टी.वी. चैनल पहले ही से घटनास्थल पर मौजूद थे जिससे यह स्पष्ट है कि हमले का षड़यंत्र पहले से सोच समझ कर रचा गया था। उन्होंने कहा कि बहुत आग्रह के बाद पुलिस ने उनकी एफ.आय.आर. दर्ज़ की।

ब्रदर सुसई ने यह भी बताया कि स्कूल के निकट ही एक नये मन्दिर का निर्माण हो रहा है तथा मन्दिर के अधिकारियों ने ब्रदर फिलिप से स्कूल की भू सम्पत्ति से उनके लिये एक रास्ता निकाले जाने की मांग की थी जिसकी ब्रदर फिलिप ने अनुमति नहीं दी थी। स्कूल सूत्रों के अनुसार यही ब्रदर पर आक्रमण का कारण हो सकता है।










All the contents on this site are copyrighted ©.