2010-10-27 12:20:36

जकार्ताः सुमात्रा द्वीप के निकट सुनामी का प्रकोप, कम से कम 130 मृत, 500 से अधिक लापता


इंडोनेशिया में सुमात्रा के मेंटावाई द्वीप पर मंगलवार को आये भूकंप के बाद उठीं सूनामी लहरों से कम से 130 व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं तथा 500 से अधिक लापता हैं। लापता व्यक्तियों में ऑस्ट्रेलिया के 10 सर्फिस्ट भी शामिल हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार पागाई सेलाटन उप ज़िले के दो गाँवों में लगभग 200 मकान जलमग्न हो गये हैं। बताया जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों को ले जाने वाली कई नावें समुद्री तट से 200 मीटर की दूरी तक ढकेल दी गई।

इंडोनेशियाई अधिकारियों के अनुसार भूकम्प की शक्ति रिख्टर स्केल पर 7.5 नापी गई जिससे पडांग एवं बेंकुलु शहर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। 500 से अधिक व्यक्ति लापता हैं तथा ख़राब मौसम के कारण राहत कार्यों में अड़चनें आ रहीं हैं।

इस बीच इंडोनेशिया के मध्य जावा क्षेत्र में माउंट मेरापी ज्वालामुखी के फटने के बाद वहां से लोगों को अब भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

मेरापी ज्वालामुखी से लावा का निकलना अब कम हो गया है किन्तु मंगलवार को 20 व्यक्ति ज्वालामुखी के चपेट में आ गये थे जिनकी मौत हो गई थी।

वैज्ञानिकों के अनुसार इस बात की संभावना बहुत कम है कि भूकंप और ज्वालामुखी के फटने के बीच कोई संबंध हो।









All the contents on this site are copyrighted ©.