2010-10-23 17:09:18

हैती में हैजा फैलने से मृतकों की संख्या में वृद्धि


हैती के राष्ट्रपति रेने प्रेवल ने सेन्ट्रल हैती में 72 घंटों के अंदर डायरिया और निर्जलीकरण के कारण 2 दो हजार लोगों के प्रभावित होने तथा हैजे के कारण 169 लोगों के मरने की पुष्टि की है। इस आशय की पुष्टि 22 अक्तूबर को की गयी जब अंतीबोनाइत प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों में पुरोहितों ने राहत सेवाकर्मियों को संक्रामक बीमारी के बारे में जानकारी दी।
वैज्ञानिक, पान अमेरिकन हेल्थ औरगानाईजेशन तथा अटलाँटा स्थित रोग नियंत्रण और निवारण केन्द्रों में जल और खाद्य सामग्री के नमूनों की जाँच कर रहे हैं ताकि राष्ट्रपति महोदय की घोषणा की पुष्टि कर सकें और हैजा के अचानक फैलने के कारणों को जान सकें। राहत सेवाकर्मी एहतियात कदम उठा रहे हैं ताकि दक्षिणी अंतीबोनाइत प्रांत से देश के अन्य भागों में संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। जनवरी माह में विनाशकारी भूकम्प आने के बाद हजारों लोग इन क्षेत्रों में पलायन कर गये थे।

राहत एजेंसियाँ लोगों की सहायता के लिए शुद्ध जल, हाईजीन किट तथा रोगनिरोधी दवायें क्षेत्र में पहुँचा रही हैं। फूड फोर द पूअर के दानियल राउजियेर ने हैती की राजधानी पोरत आउ प्रिंस में सीएनएस समाचार सेवा से कहा कि उनकी एजेंसी ने 22 अक्तूबर को जलशोधन के लिए 5 सिस्टम को भेजा है तथा आगामी दिनों में अन्य पाँच सिस्टम भेजने की योजना बना रहा है। लगभग 1.3 मिलियन लोग 1350 शिविरों में तम्बूओं के नीचे रह रहे हैं। यहाँ शुद्ध पेय जल बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है तथा शौचालय सुविधाओं एवं ठोस कूड़ा प्रबंध की भी कमी है।

हैजा जल में उपस्थित जीवाणुओं के कारण होती है जिसमें व्यक्ति को उलटी तथा डायरिया हो जाती है। इसका इलाज नहीं होने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है और कुछेक घंटों में व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। जिन व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होती है वे इस बीमारी से बच सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.