2010-10-20 12:46:53

अरुणाचल प्रदेशः घर घर में बाईबिल पाठ अभियान


अरुणाचल प्रदेश में, मिआओ धर्मप्रान्त स्थित पिलार की मरियम को समर्पित महागिरजाघर ने अक्तूबर माह में घर घर में बाईबिल पाठ का आयोजन किया है ताकि लोग ईश वचन से वाकिफ़ हो सकें।

उक्त पहल की आयोजक धर्मबहन सि. फेलीचिता किसपोत्ता ने एशिया समाचार से कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे धर्मप्रान्त के काथलिक विश्वासी ईश्वर के समीप रहें।"

इस कार्यक्रम के तहत, पवित्र धर्मग्रन्थ बाईबिल घर घर ले जाई जाती है तथा हर घर में फूलों मोमबत्तियों एवं धूप से सजी वेदी पर रख दी जाती है। बाईबिल को लेनेवाला पुरोहित घर के सदस्यों के साथ बाईबिल का पाठ करता है तथा भक्तिमय भजन गये जाते हैं। इस धार्मिक समारोह के बाद सब लोग पुरोहित से आशीष ग्रहण करते हैं।

मिआओ धर्मप्रान्त की रचना सन् 2005 में हुई थी। दो मई से यहाँ अरुणाचल प्रदेश का एकमात्र महागिरजाघर है जिसमें प्रतिष्ठित येसु ख्रीस्त की प्रतिमा सम्पूर्ण एशिया की सर्वाधिक विशाल प्रतिमा है। चीन की सीमा से लगे भारत के अरुणाचल प्रदेश की दस लाख की आबादी में काथलिकों की संख्या लगभग 70,000 है।










All the contents on this site are copyrighted ©.