2010-10-19 16:48:51

प्रत्येक धर्माध्यक्ष होली लैंड की वार्षिक तीर्थयात्रा करे


( वाटिकन सिटी सीएनएस ) मध्य पूर्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा में बगदाद के आरमेनियाई महाधर्माध्यक्ष एम्मानुएल दबागियाहान ने प्रस्ताव किया है कि सम्पूर्ण विश्व के धर्माध्यक्षों की वार्षिक तीर्थयात्रा का निर्धारित कैलेंडर तैयार किया जाये ताकि पवित्र भूमि होली लैंड निरंतर तीर्थयात्रियों से भरी रहे। धर्माध्यक्षों की धर्मसभा को 15 अक्तूबर को सम्बोधित करते हुए महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि पवित्र भूमि की तीर्थयात्रा से मध्य पूर्व से प्रवसन करनेवालों को अपने देश में लौटने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि होली लैंड या पवित्र भूमि तीर्थयात्रियों का देश है और जहाँ ईश्वर ने स्वयं को प्रकट किया और मानव को बीच निवास किया।

महाधर्माध्यक्ष महोदय ने कहा कि ईश्वर की इच्छा है कि लोग आयें, देखें, प्रेम करें तथा गहन मनन चिंतन करें। उन्होंने धर्मसभा के आचार्यों से आग्रह किया कि वे अन्यों को पवित्र भूमि की भेंट करने के लिए प्रोत्साहित करें। उनका सुझाव है कि संत पापा जिनके पास अधिकार है वे पवित्र भूमि की वार्षिक तीर्थयात्रा करने के लिए विश्व के धर्माध्यक्षों के दिन निर्धारित किये जाने का संयोजन करें। उन्होंने कहा यदि प्रवसन जारी रहा तथापि थोड़े से संयोजन से पूरे वर्ष यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि होली लैंड में हमेशा ईसाईयों की उपस्थिति हो। तीर्थयात्री अपने घर समृद्ध अनुभवों के साथ लौटेंगे तथा पवित्र भूमि में तीर्थयात्रियों की बड़ी संख्या आने से जिन्होंने पलायन किया है उन निवासियों को भी दृढ़ भरोसा होगा कि वे अपनी मातृभूमि लौटें।








All the contents on this site are copyrighted ©.