2010-10-18 14:44:15

परमधर्मीठीय आवास में चिली का झंडा टँगा रहा


वाटिकन सिटी, 18 अक्तूबर, 2010 (ज़ेनित) वाटिकन के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबार्दी ने बताया कि संत पापा के वाटिकन स्थित परमधर्मीठीय आवास में चिली का झंडा टँगा रहा जिसमें ताँबे के खान में फँसे 33 खनिकों के हस्ताक्षर थे।

उक्त बात की जानकारी वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर लोमबारदी ने उस समय दीं जब उन्होंने वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ऑक्तावा दियेस में खनिकों की स्थित और उनके लिये संत पापा की प्रार्थना पर अपने विचार दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि 5 अगस्त से चिली के सन होसे खान में फँसे सभी 33 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और 7 अक्तूबर को 33 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त चिली झंडा संत पापा को भेंट की गयी थी।

वह झंडा संत पापा के आवास पर टंगा रहा और वे उनके लिये तबतक प्रार्थना करते रहे खनिकों जब तक कि सभी 33 को सुरक्षित नहीं निकाल लिया गया।

फादर लोमबार्दी ने बताया कि करीब 1 अरब लोगों ने दो महीनों तक इस बचाव अभियान के घटनाक्रमों के विभिन्न चरणों का बारीकी से अवलोकन किया।

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि बाद में खनिकों को बचाने का अभियान एक महोत्सव के रूप में परिवर्तित हो गया। इसने इस बात को सिद्ध कर दिया कि मानव जीवन मूल्यवान है और मीडिया की शक्ति से लाखों लोग इस बचाव अभियान में सरीक हो सकते हैं।

फादर लोमबारदी ने इस अवसर पर उन लोगों की भी याद की जो खदानों में असुरक्षित और खतरनाक परिस्थितियों में कार्य करते हैं और बिना उचित सराहना के अपना सारा जीवन वहीं बिता देते हैं।

उन्होंने कहा कि आज ज़रूरत है ऐसे लोगों की ओर ध्यान देने की। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वे भी इस प्रकार के लोकोपकारी कार्यों में पूरे विश्व की भागीदारी सुनिश्चित करें।












All the contents on this site are copyrighted ©.