2010-10-16 14:39:13

काथलिक कलीसिया के लिये 6 नये संत


वाटिकन सिटी, 16 अक्तूबर, 2010 (सीएनए) संत पापा रविवार 17 अक्तूबर को रोम के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में काथलिक कलीसिया के 6 धर्मसमाजियों को संत घोषित करेंगे।
ज़ेनित समाचार के अनुसार संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में समारोह की तैयारियाँ पूरी हो गयीं हैं और काथलिक कलीसिया की गौरवशाली परंपरा को बरक़रार रखते हुए महागिरजाघर के दीवार में संत बनाये जाने वाले सभी 6 धन्य धर्मसमाजियों के बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं।
ये 6 धन्य 5 विभिन्न देशों के नागरिक हैं। पोलैंड निवासी फादर स्तानिसलाओ सोलतिस ‘ऑर्डर ऑफ द कैननस रेगुलर ऑफ द लतेरन’ धर्मसमाज के, ब्रदर अन्द्रे बेसेत्ते कनाडा के ‘कोनग्रेगेशन ऑफ द होली क्रॉस’ के और पुवर क्लेर सिस्टर कामिल्ला बात्तिस्ता वारानो इटली की हैं।
इन्हीं तीन धन्यों के साथ धर्मसमाज की तीन अन्य संस्थापिकाओं को भी संत का दर्ज़ा प्राप्त हो जायेगा। ये हैं – ‘कोन्ग्रेगेशन ऑफ द डॉटर ऑफ जीजस’ की संस्थापिका स्पेन की सिस्टर कनदीदा मरिया दे जेसुस चिपचिटरया वाई बारियेल्लो, ऑस्ट्रेलिया की ‘सिस्टर्स ऑफ सेंट जोसेफ ऑफ द सेक्रेड हार्ट’ की सिस्टर मेरी मैकिल्लोप और इटली की ‘कटेकिस्ट सिस्टर्स ऑफ द सेक्रेड हार्ट’ की संस्थापिका सिस्टर जुलियेत्ता (जुलिया) सालज़ानो।
संत घोषणा समारोह की अध्यता संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें करेंगे जिसमें चार मुख्य भाग होंगे - धन्यों की जीवनी पढ़ा जाना, उनके लिये प्रार्थनायें अर्पित करना, संतों की स्तुतिमाला और संत पापा द्वारा नये संतों की विधिवत् घोषणा ।










All the contents on this site are copyrighted ©.