2010-10-15 17:09:21

भारत के नई दिल्ली में 19 वें कामनवेल्थ गेम्स सफलतापूर्वक सम्पन्न


( काथलिक न्यूज) कलीसियाई अधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि भारत के नई दिल्ली में 19 वें कामनवेल्थ गेम्स सफलतापूर्वक सम्पन्न होने से देश में आत्म विश्वास बढ़ा है तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि में सुधार हुआ है। कांफ्रेंस औफ रेलिजियस इंडिया के राष्ट्रीय सचिव ब्रदर मनी मेकुनेल ने कहा कि कामनवेल्थ गेम्स तथा इसके परिणामों से देश में स्पोर्टस के लिए नया उत्साह जगा है। 3 से 14 अकटूबर तक सम्पन्न 19 वें कामननवेल्थ गेम्स में 71 देशों के लगभग 7 हजार एथलीटों और अधिकारियों ने भाग लिया।
ब्रदर मेकुनेल ने उकान समाचार सेवा से कहा कि इस गेम्स के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने से सरकार को प्रोत्साहन मिलेगा कि वह देश के अन्य खिलाडि़यों को अधिक अवसर और बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायें।
सामाजिक कार्यकर्त्ता स्वामी अग्निवेश ने कहा कि कामनवेल्थ गेम्स के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि बेहतर हुई है। देश ने सिद्ध कर दिया है कि वह इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सकता है।
प्रोटेस्टंट महिला नेता, ज्वाइंट वीमेन्स प्रोग्राम ओफ चर्च ओफ नोर्थ इंडिया की निदेशक ज्योत्सना चटर्जी ने कहा कि गेम्स में भारतीय महिलाओं ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। समाज महिलाओं को और अधिक प्रोत्साहन दे। भारत के एथलीटों द्वारा जीते गये 101 पदकों में अनेक पदक महिला एथलीटों द्वारा जीते गये हैं। कामनवेल्थ गेम्स की रिपोर्टिंग कर रही मिशनरी औफ जीसस धर्मसमाजी सिस्टर अनु ने कहा कि महिला एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें गर्व है।








All the contents on this site are copyrighted ©.