2010-10-15 17:08:22

चिली के धर्माध्यक्षों ने खनिकों को सकुशल निकाले जाने पर ईश्वर को धन्यवाद दिया


(सांतियागो चिली 14 अक्तूबर सीएनए) चिली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने सान होसे ताम्र खान में फँसे 33 खनिकों की सकुशल निकाले जाने पर 14 अक्तूबर को एक वक्तव्य जारी कर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ईश्वर को धन्यवाद दिया है। धर्माध्यक्षों ने कहा है कि इस समूचे प्रकरण के दौरान चिली तथा विश्व के असंख्य लोगों के साथ वे प्रार्थना करते रहे हैं। वे संत पापा को उनकी विशेष सामीप्य तथा परवाह के लिए धन्यवाद देते हैं। ज्ञात हो कि चिली के अटाकामा मरूस्थल में स्थित ताँबे की खदान में 5 अगस्त को 33 खनिक खदान में रह गये जब चट्टान खिसकने से उनके निकलने का मार्ग बंद हो गया। बचाव कर्मियों का अनुमान था कि खनिकों को दिसम्बर माह तक निकाल लिया जायेगा लेकिन उन्हें 13 अक्तूबर को ही निकाल लिया गया। धर्माध्यक्षों ने कहा है कि उन्हें प्रसन्नता है कि खनिक, उनके परिजन, सरकारी अधिकारी और चिली के असंख्य नागरिक इस वरदान, इस चमत्कार के लिए ईश्वर को धन्यवाद दे रहे हैं। धर्माध्यक्षों ने तकनीशियनों, खान विशेषज्ञों तथा बचाव अभियान से संलग्न देश और विदेश के सब लोगों को धन्यवाद दिया है जिन्होंने बचाव कार्य़ की तैयारी और इसे कार्यान्वित करने के लिए योगदान दिया।

धर्माध्यक्षों ने चिलीवासियों को प्रोत्साहन दिया कि वे 33 खनिकों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना करना जारी रखे। पुनः जीवन के साथ साक्षात्कार करने का यह अवसर उन सबको तथा हम सबको उपलब्ध अनमोल चीजों जैसे- जीवन, ईश्वर की संतान होने की प्रतिष्ठा, विश्वास, परिवार रूपी निधि, रोजगार जिसके लिए सुसंगत वेतन दिये जाने का मूल्य तथा काम की परिस्थितियाँ साफ और सुरक्षित हों इनकी सराहना करने की भावना जगाये। चिली के धर्माध्यक्षों के वक्तव्य में कहा गया है कि हमारे इन 33 भाईयों ने अपनी एकता तथा सह्दयता से दिखाया है कि वे सब चिलीवासियों को एक साथ लाये हैं। उनकी आशा और शक्ति हमें समाज के रूप में एक साथ काम करने के लिए आमंत्रित करती है ताकि अनेक निर्धन और वंचित तबके के लोगों को बचाया जा सके और चिली में सब नागरिकों को उनका स्थान मिले।








All the contents on this site are copyrighted ©.