2010-10-14 18:35:53

मध्य पूर्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के प्रतिनिधिमंडल ने इटली के राष्ट्रपति का साक्षात्कार किया


मध्य पूर्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने 13 अक्तूबर को इटली के राष्ट्रपति निवास में राष्ट्रपति जोर्जियो नापोलितानो का साक्षात्कार किया। अंतियोक के मारोनाइट रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल नसरूल्ला पियेर स्फीर , पूर्वी कलीसियाओं के लिए धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री सहित अन्य धर्माधिकारी थे। इताली सरकार की ओर से विदेश मामलों के सचिव अंतोफानिया क्राक्सी तथा वाटिकन के लिए इटली के राजदूत अंतोनियो जनारदी लान्दी उपस्थित थे। महाधर्माध्यक्ष ऐतेरोविक, प्राधिधर्माध्यक्ष नगीब, कार्डिनल सान्द्री के संबोधन के बाद राष्ट्रपति नापोलितानो ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का अभिवादन करते हुए मध्य पूर्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा को ऐतिहासिक महत्व की घटना कहा है। उन्होंने कहा वस्तुतः एकेश्वरवादी धर्मों के मध्य संवाद करने की वर्तमान धारा जिसका समर्थन काथलिक कलीसिया दृढ़तापूर्वक करती है, वर्तमान संत पापा निजी रूप से करते हैं, यह वास्तव में सभ्यताओं के मध्य मेलमिलाप सुनिश्चित करने का बुनियादी पथ है। राष्ट्रपति नापोलितानो ने इस तथ्य की पुष्टि की कि यह हमारे पास उपलब्ध महानतम संसाधन है। हमें अपनी आशा को बनाये रखना है तथा अपने आदर्शों और लक्ष्यों की दिशा में बढ़ते रहना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.