2010-10-13 12:42:58

न्यू यॉर्कः महिलाओं पर विचार विमर्श को बढ़ावा दिया वाटिकन प्रतिनिधि ने


न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में महिलाओं के सशक्तिकरण पर विचार विमर्श करती तीसरी समिति को सम्बोधित कर राष्ट्र संघ में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष फ्राँसिस चुल्लीकट्ट की ओर से सुश्री कैथी मरफी ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया।

परमधर्मपीठ की प्रतिनिधि सुश्री मरफी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु आरम्भ पहलों का स्वागत किया तथापि कहा कि महिलाओं की प्रतिष्ठा को प्रोत्साहित करने के लिये अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है।

मानव तस्करी पर ध्यान आकर्षित कराते हुए परमधर्मपीठीय प्रतिनिधि ने उन घटकों को रेखांकित किया जो महिलाओं एवं बच्चों को कमज़ोर बनाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अभाव, निर्धनता तथा बेरोज़गारी वे घटक हैं जो महिलाओं एवं बच्चों को आधुनिक दासता, वेश्यावृत्ति तथा शोषण का शिकार बनाते हैं।

वाटिकन की प्रतिनिधि ने इस बात पर बल दिया कि केवल उन देशों पर ही कार्रवाई न की जाये जहाँ से महिलाओं एवं बच्चों को ख़रीदा जाता या उनका अपहरण किया जाता है बल्कि उन देशों पर भी ध्यान दिया जाये जो बच्चों एवं महिलाओं को मात्र उपभोग की वस्तु मानकर उन्हें ख़रीदते एवं उनका शोषण करते हैं।

सुश्री मरफी ने वेश्यावृत्ति, यौन शोषण तथा बाल अश्लीलता के विरुद्ध उपयुक्त कानून बनाये जाने तथा अपराधियों के लिये न्यायोचित दण्ड की व्यवस्था करने का आह्वान किया।

महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य तथा शिशुओं की विशेष देखभाल का भी उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया।









All the contents on this site are copyrighted ©.