2010-10-12 17:19:08

महाधर्माध्यक्ष रोआन विलियम्स का भारत में 16 दिवसीय गुडविल मिशन


आंगलिकन कलीसिया के धर्मगुरू कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष रोआन विलियम्स ने 9 अक्तूबर को कोलकाता में मिशनरीज औफ चारिटी धर्मसमाज के मुख्यालय की भेंट करने के साथ भारत की 16 दिवसीय गुडविल मिशन आरम्भ किया। उन्होंने कहा कि वे सबसे पहले कोलकाता की भेंट कर रहे हैं क्योंकि मदर तेरेसा से उन्हें बहुत प्रेरणा मिली है। वे मदर तेरेसा की जन्मशती समारोही वर्ष में मिशनरीज ओफ चारिटी धर्मबहनों द्वारा संचालित भवनों में बच्चों को देखना चाहते थे। मिशनरीज ओफ चारिटी धर्मसमाज की मदर जेनरल सिस्टर मेरी प्रेमा ने महाघर्माध्यक्ष का स्वागत किया तथा नवशिष्याओं ने संत फ्रांसिस असीसी की प्रार्थना सहित गीत गाकर महाधर्माध्यक्ष का स्वागत किया।
महाधर्माध्यक्ष विलियम्स ने मदर तेरेसा की समाधि पर मोमबत्ती जलाया और धर्मबहनों द्वारा विश्व भर में किये जा रहे समर्पित सेवाओं की सराहना की। उन्होंने धन्य मदर तेरेसा के कमरे को भी देखा तथा निजी प्रयोग में लायी गयी वस्तुओं की प्रदर्शनी को देखा जिसमें मदर के सैंडल, कपड़े की थैली, डायरी, लेख तथा मदर के रक्त की तर्बरूक शामिल है। महाधर्माध्यक्ष विलियम्स ने धर्मबहनों द्वारा संचालित शिशु भवन में करीब एक घंटा व्यतीत किया जहाँ बच्चों ने नृत्य कर उनका स्वागत किया।
सन 1814 में कोलकाता में प्रोटेस्टंट धर्मप्रांत की स्थापना तथा सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों के लिए विश्व प्रार्थना दिवस के उपलक्ष्य में चर्च औफ नोर्थ इंडिया के संत पौल कैथिड्रल में 10 अक्टूबर को आयोजित धन्यवाद प्रार्थना समारोह में शामिल होनेवाले अतिथियों में सिस्टर प्रेमा एक थीं। महाधर्माध्यक्ष विलियम्स ने प्रवचन करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे अपने विश्वास को जीकर वैसे समुदाय का निर्माण करें जहाँ दयनीय लोग सुरक्षित रह सकें और बच्चों को शिक्षा मिल सके। आंगलिकन कलीसिया के धर्मगुरू महाधर्माध्यक्ष विलियम्स अपने भारत प्रवास के समय अन्य 8 शहरों का दौरा करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.