2010-10-09 14:59:17

‘ईसाई, सिक्ख, बौद्ध और जैन भी अल्पसंख्यक हैं राहुल जी’ – ईसाई महासभा


भोपाल, 9 अक्तुबर, 2010 ( उकान) मध्यप्रदेश के ईसाइयों की ईसाई महासभा की बीस सदस्यीय टीम ने काँग्रेस के यूपीए के अध्यक्ष राहुल गाँधी को 100 पोस्टकार्ड भेजकर इस बात की शिकायत की है कि उन्होंने ईसाई, सिक्ख, जैन और बौद्ध जैसे अल्पसंख्यकों को नज़रअंदाज़ किया है।
उन्होंने जो पोस्ट कार्ड भेजे हैं उसमें उन्होंने लिखा है " राहूल जी, ईसाई, सिक्ख, जैन और बौद्ध भी अल्पसंख्यक हैं " । विदित हो कि राहुल गाँधी ने हाल ही में मध्य भारत के अल्पसंख्यकों के विभिन्न दलों के साथ मुलाकात की थी और उनकी समस्याओं को सुना था।
राहुल गाँधी की उस सभा में उन्होंने सिर्फ़ अल्पसंख्यक के रूप में मुसलमानों की चर्चा की और अन्यों को नज़रअंदाज़ कर दिया।
उसी सभा में उपस्थित एक काथलिक प्रतिनिधि रोय जोन थट्टा बताया कि युवा राजनीतिज्ञ ने 40 सदस्यीय ईसाई टीम को आमंत्रित किया था पर सभा के आयोजकों ने सिर्फ़ 14 लोगों को प्रवेश करने दिया।
सभा में बोलते हुए ईसाई महासभा के महिलाओं की प्रतिनिधि शीला सान्तियागो ने कहा राहुल गाँधी का व्यवहार " विश्वासघातपूर्ण " था क्योंकि ईसाई समुदाय ने परंपरागत रूप से काँग्रेस पार्टी के प्रति वफ़ादार रही है।
शीला ने कहा कि इस बात को यूपीए के अध्यक्ष राहुल गाँधी को बताया जाना उचित था क्योंकि उन्हें भविष्य के प्रधानमंत्री के रूप में देखा जाने लगा है।
ईसाइयों ने उसी सभा में राहुल गाँधी को इस बात की जानकारी दी कि 2003 से जब से हिन्दु समर्थित बीजेपी राज्य की सत्ता में आयी है ईसाइयों पर हिंसात्मक अत्याचार बढे हैं।
विदित हो की राज्य की छः करोड़ आबादी में ईसाइयों की जनसंख्या 1 प्रतिशत से भी कम है।










All the contents on this site are copyrighted ©.