2010-10-09 14:57:06

लेबानिस नेटवर्क ‘तेले लुमियेरे’ का बहुभाषाई कार्यक्रम आरंभ


बेरुत, लेबानन, 9 अक्तुबर, 2010 (जेनित) अरबी भाषा के सबसे अधिक लोकप्रिय टेलेविज़न नेटवर्क ने अपना प्रथम बहुभाषाई सटेलाइट कार्यक्रम का प्रसारण आरंभ कर दिया ताकि यह विश्व के अन्य लोगों तक पहुँच सके।

लेबानिस नेटवर्क ‘तेले लुमियेरे’ ने अपने कार्यक्रम में अंग्रेजी, स्पैनिश, पोर्तुगीस, फ्रेंच और इटालियन भाषाओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।

अपने लक्ष्य के बारे में बताते हुए ‘तेले लुमियेरे’ ने बताया कि इससे अंतरराष्ट्रीय शांति और वार्ता के क्षेत्र में मदद मिलेगी और लेबानोन का विश्व के अन्य देशों के साथ सीधा और खुला संपर्क स्थापित हो पायेगा।

बहुभाषाई कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए काचिया के महाधर्माध्यक्ष ने बताया कि रोम में रविवार 10 अक्तुबर से मध्यपूर्वी क्षेत्र के लिये आयोजित विशेष महासभा में उठ रहे मुद्दों के प्रसारण में भी इस टेलेविज़न चैनल का उपयोग किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आधुनिक मीडिया के नये संसाधन विशेषकर इंटरनेट, रेडियो और टीवी युवाओं के लिये बहुत ही प्रभावकारी हैं जिनका उपयोग सुसमाचार के प्रचार के लिये किया जाना चाहिये।

ज़ेनित समाचार ने कहा कि ‘टेले लुमियेरे’ की योजना है कि वह वाटिकन में काथलिक समाचार एजेंसी ‘एच. टू. ओ.’ से मिलकर एक केंद्र की स्थापना करे और दोनों एक-दूसरे का आपसी सहयोग का लाभ उठायें।

टेले लुमियेरे के निदेशक जाक काल्लासी ने कहा आशा व्यक्त की है कि इस टेलेविज़न नेटवर्क के द्वारा सार्वव्यापी मूल्यों का विस्तार संभव हो पायेगा।
टेलेविज़न कार्यक्रम नेटवर्क के तेरेसे क्रेएदी ने कहा इस नेटवर्क के द्वारा शांति की दिशा में होनेवाले सभी सकारात्कमक पहलों को विभिन्न भाषाओं के द्वारा बढ़ावा मिले।












All the contents on this site are copyrighted ©.