2010-10-04 19:10:39

छत्तीसगढ़ ‘येसु महोत्सव’ का आयोजन करेगा


बिलासपुर, 4 अक्तुबर, 2010 (उकान) छत्तीसगढ़ के धर्माध्यक्षों ने निर्णय किया है कि वे कलीसियाई मिशन में नयी जान फूँकने के लिये येसु महोत्सव का आयोजन करेंगे।
येसु महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए फादर एफ. एम. ब्रिटो ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अगले वर्ष सन् 2011 में 25 से 28 अक्तुबर तक मिशन काँग्रेस का आजोजन किया जायेगा जिसकी विषयवस्तु होगी " लेट योर लाइट शाईन " अर्थात " आपकी ज्योति चमके। "
फादर ने बताया कि छ्त्तीसगढ़ के पाँच धर्माध्यक्षों ने एक संयुक्त मेषपालीय पत्र भेज कल लोगों से आग्रह किया है कि वे क्षेत्र में येसु का साक्ष्य देने के लिये तैयार हो जायें।
अपने मेषपालीय पत्र में धर्माध्यक्षों ने इस बात को स्पष्ट किया है कि येसु महोत्सव मानवीय योजना नहीं है वरन् उसी ईश्वर की योजना है जिन्होंने अपने एकलौते पुत्र को इस दुनिया में भेजा।
उन्होंने कहा कि येसु महोत्सव प्रत्येक ख्रीस्तीय को इस बात के लिये मदद करे कि उनका जीवन एक ज्योति के समान न केवल घर में, वरन् समुदाय, पल्ली, धर्मप्रांत और पूरे राज्य में चमके।
विदित हो कि प्रथम एशियन मिशन काँग्रेस का आयोजन थाईलैंड के च्यांगमाई में सन 2006 में किया गया था जिसमें करीब 25 देशों के एक हज़ार प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
ग़ौरतलब है कि इस महासम्मेलन में 50 व्यक्तियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसी महोत्सव का सिलसिला जारी रखते हुए सन् 2009 में मुम्बई में येसु महोत्सव का आयोजन हुआ था जिसमें 13 महाधर्मप्रांतीय क्षेत्रों के 1500 लोगों ने हिस्सा लिया था।
विदित हो कि संत पापा जोन पौल द्वितीय की इच्छा थी कि हर एक महादेश में प्रत्येक वर्ष कम-से-कम एक बार मिशन काँग्रेस का आयोजन हो।





















All the contents on this site are copyrighted ©.