2010-10-02 14:36:11

कॉमनवेल्थ गेम्स की सफलता के लिये प्रार्थना


नई दिल्ली, 2 अक्तूबर, 2010 (उकान) दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व हो रहे नकारात्मक प्रचारों के बीच अंतरकलीसियाई युवा संघ ने कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता की सफलता के लिये प्रार्थनायें कीं।
उकान समाचार के अनुसार ‘देलही क्रिश्चियन यूथ फोरम’ के 50 प्रतिनिधियों ने 30 सितंबर गुरुवार को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया ताकि विभिन्न देशों के प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकें और खेल का माहौल सौहार्दपूर्ण बनी रहे।
प्रार्थनासभा में भाग लेनेवाले सभी 50 सदस्यों ने अपने मतलबों को ईश्वर को चढ़ाते हुए ज़मीन पर बने भारत के नक्शे में लिखे ‘CWG 2010’ में एक-एक मोमबत्ती जलायी।
अंतरकलीसियाई युवा मंच के राष्ट्रीय समन्वयक राकेश सिंह ने कहा कि उनकी प्रार्थना है कि इस समय में लोग शांति और एकता बनाये रखेंगे और कॉमन वेल्थ गेम भारत के लिये एक गौरव का क्षण होगा।
विदित हो कि 3 से 14 अक्तुबर तक भारत की राजधानी दिल्ली में 19वीं कॉमन वेल्थ गेम का आयोजन किया है।
महाधर्माध्यक्ष फ्रांको मुलाक्कल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता का समय युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ाने का समय हो।
भारत में आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय खेल-कूद भारतीय युवाओं के लिये ऐसा समय हो जब वे अपनी संकीर्ण विचारधारा से ऊपर उठें और विश्व के लिये कार्य करने के लिये आगे आयें।
इस अवसर पर उपस्थित संसद सदस्य ऑस्कार फर्नान्डेज़ युवाओं की पहल की सराहना की और कहा कि प्रार्थना कॉमनवेल्थ गेम की सफलता के लिये एक सकारात्मक योगदान है।
मारथोमा कलीसिया के फादर महेश थोमस चेरियन ने कहा प्रार्थना सभा के आयोजन से निश्चय ही खिलाड़ियों का मनोबल ऊँचा होगा।











All the contents on this site are copyrighted ©.