2010-09-30 16:49:55

संत पापा द्वारा नाईजीरिया तथा हैती के पीड़ितों का स्मरण


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अंत में विश्व का ध्यान नाईजीरिया में जारी हाल के गंभीर मानवीय संकट की ओर आकर्षित किया जहाँ लगभग दो मिलियन लोग गंभीर बाढ़ के कारण बेघर हो गये हैं। उन्होंने कहा कि वे सब पीड़ितों के प्रति अपनी आध्यात्मिक समीपता व्यक्त करते हुए उनके लिए प्रार्थना अर्पित कर रहे हैं। इसके साथ ही संत पापा ने हैती के निवासियों को भी अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया ताकि ईश्वर सब हैतीवासियों को दयनीय अवस्था से मुक्ति दिलायें। संत पापा ने माता मरियम को समर्पित अक्तूबर माह को देखते हुए विश्वासियों को प्रोत्साहन दिया कि वे ईश्वर की इच्छा को हमेशा पूरा करने के लिए नाजरेथ की कुँवारी से सीखें।

काथलिक कलीसिया ने 29 सितम्बर को तीन महादूतों संत मिखायल, संत गार्बियल और संत रफायल पर्व मनाया। संत पापा ने इस अवसर को तथा 2 अक्तूबर को रखवाल दूतों का पर्व मनाये जाने को देखते हुए विश्वासियो को प्रोत्साहन दिया कि वे महादूतों की सहायता का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि ये दो पर्व समारोह हमें दिव्य सहायता पर विचार करने के लिए आमंत्रित करते हैं कि ईश्वर प्रत्येक व्यक्ति की देखरेख करते हैं। संत पापा ने युवाओं को परामर्श दिया कि वे अपनी बगल में स्वर्गदूतों की उपस्थिति को महसूस करें और स्वयं को उनके मार्गदर्शन में चलने दें ताकि उनका सम्पूर्ण जीवन ईश्वर के वचन से आलोकित हो सके। संत पापा ने बीमार लोगों को् अपने रखवाल दूत की सहायता लेने का प्रोत्साहन दिया ताकि मानव समाज के आध्यात्मिक नवीनीकरण के लिए वे अपनी पीड़ा और तकलीफों को ख्रीस्त के साथ संयुक्त कर सकें। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें कास्तेल गोंदोल्फो स्थित ग्रीष्मअवकाशकालीन प्रेरितिक प्रासाद में लगभग 3 माह व्यतीत करने के बाद 30 सितम्बर की संध्या पहर में वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद लौट रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.