2010-09-29 12:29:31

वाटिकन सिटीः विश्व सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम दिवस सन् 2011 का विषय प्रकाशित


वाटिकन ने बुधवार 29 सितम्बर को विश्व सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम दिवस सन् 2011 का विषय प्रकाशित कर दिया। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा इस दिवस के उपलक्ष्य में लिखे सन्देश का विषय हैः "डिजिटल युग में सत्य, उदघोषणा एवं जीवन का यथार्थ"।

विश्व सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम दिवस सन् 2011 के पूर्ण सन्देश की प्रकाशना, पत्रकारों के संरक्षक सन्त फ्राँसिस दे सेल्स के पर्व पर, 24 जनवरी सन् 2011 को की जायेगी।

बुधवार को प्रकाशित वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि विश्व सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम दिवस सन् 2011 के लिये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा चुने गये विषय को मानव व्यक्ति पर केन्द्रित रख कर समझा जाना आवश्यक है क्योंकि मानव व्यक्ति ही समस्त सम्प्रेषित प्रक्रियाओं का केन्द्र बिन्दु है। इस तथ्य पर बल दिया गया कि नवीन तकनीकियों के वर्चस्व वाले युग में भी व्यक्तिगत साक्ष्य का मूल्य ज्यों का त्यों बना रहता है। जो व्यक्ति मीडिया जगत से संलग्न हैं, विशेष रूप से, काथलिक पत्रकारों एवं मीडिया कर्त्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि वे सत्य तक पहुँचे तथा उसे अन्यों में बाँटें।

विज्ञप्ति में सन्त पापा के सन्देश पर टीका करते हुए आगे कहा गया कि तकनीकी अपने आप सम्प्रेषक की विश्वसनीयता को न तो स्थापित कर सकती है और न ही उसे बढ़ा सकती है इसलिये यह अनिवार्य है कि नवीन मीडिया एवं डिजिटल युग में भी सत्य को सुदृढ़ रखा जाये और सत्य को बरकरार रखते हुए सूचना एवं ज्ञान के नये क्षितिजों को खोला जाये।

विज्ञप्ति में इस बात पर बल दिया गया कि मीडिया से संलग्न समस्त व्यक्तियों का मूलभूत उद्देश्य सत्य का प्रसार होना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.