2010-09-29 12:31:24

नई दिल्लीः अयोध्या विवाद पर फैसले की पृष्टभूमि में प्रधान मंत्री ने शांति की अपील की


30 सितंबर को अयोध्या विवाद में मालिकाना हक पर फैसले के मद्देनजर प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने शांति बनाये रखने की अपील की है। भारत के प्रमुख समाचार पत्रों में श्री मन मोहन सिंह की अपील प्रकाशित की गई जिसमें सभी से उकसाने वाले वकतव्यों से परहेज़ करने का आह्वान किया गया है।

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को भारत के सुप्रीम कोर्ट ने उक्त विवाद पर और विलम्ब न करने तथा तुरन्त फैसला देने का आदेश दिया था। इलाहबाद की उच्च अदालत 30 सितम्बर के दूसरे पहर इस विवाद पर अपना फैसला सुनायेगी।

फैसले के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सुरक्षा की चेतावनी दी है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार देश में साम्प्रदायिक दृष्टि से काफी संवेदनशील 32 स्थानों की पहचान की गई है तथा 16 राज्यों पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है।

गृह मंत्रालय ने, विशेष रूप से, उत्तर प्रदेश सरकार को बेहद चौकस रहने की सलाह दी है। इसके अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजारत, केरल और कर्नाटक को भी चौकसी का परामर्श दिया गया है।

गुरुवार को इस संवेदनशील मुद्दे पर आने वाले फैसले को दृष्टिगत रख अयोध्या सहित उत्तरप्रदेश के सभी अतिसंवेदनशील जिलों में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है तथा सभी ज़िला अधिकारियों को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती बरतने के साथ उन पर रासुका के तहत कार्रवाई करने को भी कहा गया है।

कर्नाटक सरकार ने अयोध्या मामले में फैसला आने के मद्देनजर राज्य के स्कूल और कॉलेजों में 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घोषणा एहतियाती कदम उठाते हुए की गई है।










All the contents on this site are copyrighted ©.