2010-09-23 20:41:18

अमेरिकी कैथलिक चैरिटी की 100वीं वर्षगाँठ पर संत पापा का आश्वासन


वॉशिंगटन, 23 सितंबर, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अमेरिकी कैथलिक चैरिटी की 100वीं वर्षगाँठ पर एक संदेश भेज कर अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया है।
संत पापा ने 11 अगस्त को लिखे अपने पत्र को वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल बेरतोने के माध्यम से ‘कोर उनुम’ के अध्यक्ष कार्डिनल पौल जोसेफ कोरडेस को भेजा।
संत पापा ने अपनी प्रार्थना आश्वासन देते हुए कहा कि " शताब्दी समारोह ईश्वरीय वरदानों, लोगों के सहयोग और अच्छे कार्यों के लिये धन्यवाद देने का समय हो।
इस पत्र में उन्होंने इस बात के लिये लोगों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि " लोग इस बात को समझें कि उनकी सहायता येसु मसीह पर उनके विश्वास का ठोस प्रमाण या साक्ष्य हो।
वाटिकन समाचार सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी कैथलिक चैरिटी की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर कारितास के अध्यक्ष कार्डिनल कोरडेस वॉशिंगटन डीसी में लोगों को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार वॉशिंगटन में पाँच दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है जो शनिवार 25 सितंबर को आरंभ होगा। ज़ेनित समाचार ने बताया के कार्डिनल कलीसिया की प्रेरितिक सहायता के बारे में बोलेंगे जिसमें भाषण का आधार होगा संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का पहला दस्तावेज़ ‘दिउस कारितास एस्त’। कोरडेस उनको बतायेंगे कि कलीसियाई संगठन कारितास की एक विशिष्ट कलीसियाई पहचान उस तरह होनी चाहिये जैसे ‘दिउस कारितास एस्त’ में वर्णित है।
अपनी अमेरिका दौरा के दरमियां कोरडेस न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और अन्य धर्माप्रांतों में विभिन्न सभाओं में प्रेम, सहायता और कलीसियाई सामाजिक सिद्धांतों जैसे विषयों पर भाषण देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.